बिदुपुर : एसबीआइ शाखा बिदुपुर थाना गेट के कर्मियों के मनमानी और तानाशाही से एक 80 वर्षीय रिटायर्ड बिजली मिस्त्री की मौत इलाज के खर्च के अभाव में मंगलवार को देर रात हो गयी. मृतक बिदुपुर के मझौली गांव का पेंशनधारी निशान राय उर्फ निरसन राय थे. उसकी मौत के बाद गुस्साये परिजन और ग्रामीणों ने बैंक गेट पर लाश को रखकर नारेबाजी और प्रदर्शन बैंक खुलने के बाद करने लगे. त्रिपुरा बिजली विभाग से रिटायर्ड बिजली मिस्त्री का पेंशन खाता एसबीआइ बिदुपुर में था.
पिछले शनिवार से वह अपने पेंशन के खाते से भुगतान निकासी के लिए बैंक का चक्कर काट रहे थे. उनका इलाज स्थानीय डॉक्टर दिनेश कुमार द्वारा किया जा रहा था. चिकित्सक ने जो जांच और दवा लिखे, उसे लेने के लिये वह बैंक से अपने पैसों की निकासी चाहते थे, लेकिन उन्हें यह कह कर लौटाया जाता कि उसके निशान मैच नहीं करते हैं. बैंक से लौटकर घर जाने के बाद उनकी तबीयत खराब होती गयी और उनका निधन हो गया.