12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने की नारेबाजी

बिदुपुर : एसबीआइ शाखा बिदुपुर थाना गेट के कर्मियों के मनमानी और तानाशाही से एक 80 वर्षीय रिटायर्ड बिजली मिस्त्री की मौत इलाज के खर्च के अभाव में मंगलवार को देर रात हो गयी. मृतक बिदुपुर के मझौली गांव का पेंशनधारी निशान राय उर्फ निरसन राय थे. उसकी मौत के बाद गुस्साये परिजन और ग्रामीणों […]

बिदुपुर : एसबीआइ शाखा बिदुपुर थाना गेट के कर्मियों के मनमानी और तानाशाही से एक 80 वर्षीय रिटायर्ड बिजली मिस्त्री की मौत इलाज के खर्च के अभाव में मंगलवार को देर रात हो गयी. मृतक बिदुपुर के मझौली गांव का पेंशनधारी निशान राय उर्फ निरसन राय थे. उसकी मौत के बाद गुस्साये परिजन और ग्रामीणों ने बैंक गेट पर लाश को रखकर नारेबाजी और प्रदर्शन बैंक खुलने के बाद करने लगे. त्रिपुरा बिजली विभाग से रिटायर्ड बिजली मिस्त्री का पेंशन खाता एसबीआइ बिदुपुर में था.

पिछले शनिवार से वह अपने पेंशन के खाते से भुगतान निकासी के लिए बैंक का चक्कर काट रहे थे. उनका इलाज स्थानीय डॉक्टर दिनेश कुमार द्वारा किया जा रहा था. चिकित्सक ने जो जांच और दवा लिखे, उसे लेने के लिये वह बैंक से अपने पैसों की निकासी चाहते थे, लेकिन उन्हें यह कह कर लौटाया जाता कि उसके निशान मैच नहीं करते हैं. बैंक से लौटकर घर जाने के बाद उनकी तबीयत खराब होती गयी और उनका निधन हो गया.

बैंक प्रबंधक ने मांगी माफी, तब शांत हुए लोग
ग्रामीणों और प्रशासन के साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजन सिंह, पंचायत मझौली के सरपंच पारस नाथ राय, अखिल भारतीय किसान मजदूर के नेता अरविंद चौधरी आदि के समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शन करते लोग शांत हुए. शाखा प्रबंधक मोहन प्रसाद ने माफी मांगते हुए दोषी कैशियर पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें