बेरई गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव
Advertisement
शिक्षक के साथ मारपीट कर घर में लगायी आग
बेरई गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव गांव में कैंप कर रही कई थानों की पुलिस भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के बेरई गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर रविवार की देर रात जम कर मारपीट, लूटपाट और आगजनी की घटनाएं घटीं. घटना में महादलित परिवार के आधार […]
गांव में कैंप कर रही कई थानों की पुलिस
भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के बेरई गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर रविवार की देर रात जम कर मारपीट, लूटपाट और आगजनी की घटनाएं घटीं. घटना में महादलित परिवार के आधार दर्जन से अधिक महिलाएं एवं पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
घायलों में धर्मेंद्र रजक एवं संतोष रजक को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सराय पुलिस, सदर थाने की पुलिस, भगवानपुर पुलिस, पुलिस निरीक्षक लालगंज, एसडीपीओ (सदर) ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. बताया गया है कि सराय थाना क्षेत्र के बेरई गांव निवासी शिक्षक धर्मेंद्र रजक के परिवार एवं उसके बगलगीर सदर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव निवासी प्रदीप सिंह के बीच वर्षों से जमीन विवाद चलता आ रहा है,
जिसमें दोनों पक्षों की ओर से हत्या सहित अन्य कई मामले न्यायालय में चल रहे हैं. इसी बीच रविवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव निवासी प्रदीप सिंह, अमरनाथ सिंह, लक्ष्मी सिंह, सीताराम सिंह, वैद्यनाथ भगत, परशुराम भगत सहित अन्य लोगों द्वारा हरवे हथियार से लैस होकर महादलित परिवार के धर्मेंद्र रजक के घर पर हमला कर महिलाओं एवं पुरुषों के साथ मारपीट, लूटपाट तथा घर को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में घर का सारा सामान जल कर राख हो गया. मारपीट में शिक्षक धर्मेंद्र रजक, संतोष रजक, सुनैना देवी, सुमित्रा देवी, सुषमा कुमारी, कुमारी वर्षा रानी एवं सपना कुमारी को गंभीर चोट लगी है. इधर, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस, पदाधिकारी एवं पुलिस बल घटनास्थल पर कैंपस कर रहे हैं. इस संबंध में एसडीपीओ (सदर) राशिद जमा ने बताया कि प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी की जा चुकी है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement