13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह के साथ किया 2017 का वेलकम

उमंग. हैप्पी न्यू इयर से गूंज उठा जिला, लोगों ने मंिदरों में की पूजा-अर्चना वैशाली : वैशाली की ऐतिहासिक खंडहरों में नये साल का जश्न मनाने लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने नये साल को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी ने अपने-अपने अंदाज में नया साल मनाया. सुबह कड़ाके की […]

उमंग. हैप्पी न्यू इयर से गूंज उठा जिला, लोगों ने मंिदरों में की पूजा-अर्चना

वैशाली : वैशाली की ऐतिहासिक खंडहरों में नये साल का जश्न मनाने लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने नये साल को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी ने अपने-अपने अंदाज में नया साल मनाया. सुबह कड़ाके की ठंड और उसके बाद खिली धूप के कारण घूमने वाले की तादात बढ़ती गयी. नव वर्ष का आनंद उठाने आये लोगों ने काफी आनंद भी उठाया. यहां के ऐतिहासिक स्थलों शांति स्तूप, रैलिक स्तूपा, अभिषेक पुस्करणी, संग्रहालय, राजविशाल का गढ़, कोलहुआ स्थित अशोक स्तंभ आदि जगहों पर लोग अपने-अपने परिवार के साथ खाना बनाकर खा रहे थे. एक दूसरे को नव वर्ष का मुबारकबाद भी दे रहे थे. जैसे-जैसे पिकनिक समय बीतता जा रहा था. लोगों का उमंग और उत्साह देखते बनता था. क्या बच्चे, क्या जवान, क्या युवक, क्या युवतियां अपनी जवानी की आखरी दहलीज पर खड़े लोगों ने भी एक से बढ़ के एक भोजपुरी फिल्मी गानों पर अपने आपको ठुमके लगाने से नहीं रोक पा रहे थे.
इन लोगों के दिल के अंदर शायद यही चाहत थी की आज के दिन की जवानी ढले नहीं और पूरे दिन नया साल को यादगार बनाने में लगे रहे. बच्चे जहां एक ओर रंग बिरंगे गुब्बारे के साथ नव वर्ष की खुशियां मना रहे थे. साथ-साथ गोल गप्पे, चाउमिन, झालमुढ़ी आदि का आनंद लेना नहीं भूल रहे थे. कुछ लोगों ने आइसक्रीम का भी मजा लिया. कई नई नवेली दुल्हन भी अपने-अपने पति को नये साल की शुभकामना देते दिखी. सभी ने अपने-अपने अंदाज में नया साल का आनंद लिया और यहां के ऐतिहासिक स्थलों को अपने कैमरे में कैद कर यादों को अपने साथ ले गये.
शराब बंदी से लोग रहे प्रसन्न : दूसरी ओर प्रदेश में शराब बंदी का नये साल के अवसर पर भी असर दिखा. प्रति वर्ष जहां पिकनिक के नाम पर खासकर नौजवानों की टोली शराब पीकर यहां के पर्यटक स्थलों के आस पास काफी हुल्लड़ बजी करते थे. जिस कारण अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बहुत से लोग हुल्लड़बाजी के कारण अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने यहां आने से परहेज करने लगे थे. मगर इस बार शराब बंदी के कारण अपने-अपने परिजनों के साथ वैशाली के ऐतिहासिक स्थलों पर पिकनिक मनाने वाले लोगों ने बड़े ही सहज ढंग से मस्ती की तथा सभी ने अपने-अपने अंदाज में नये साल का जश्न मनाया. स्थानीय लोगों ने भी बताया कि नये वर्ष पर भी शराब बंदी का असर दिख रहा है. यही कारण है कि इस वर्ष पिकनिक मनाने आने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही. मुजफ्फरपुर से आये ब्रजभषण चौधरी, मनोज कुमार, रमा शुक्ल आदि ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा की शराब बंदी कार्यक्रम के कारण हमलोग यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने आये हैं और यहां कोई हुल्लड़बाजी नहीं है.
युवाओं ने मनाया पिकनिक : नव वर्ष पर लालगंज बाजार स्थित ब्रह्मानंद पंजियार काॅलेज मैदान में स्थानीय युवक-युवतियों ने जमकर पिकनिक मनाया. जिसके लिये सुबह से ही युवक-युवतियों एवं बच्चों की विभिन्न टोलियां मैदान में जुटने लगी. जिन्होंने मैदान में ही तरह-तरह के व्यंजन बनाया व पिकनिक का लुफ्त उठाया. तो नारायणी नदी के बसंता जहानाबाद घाट पर लोगों की भीड़ देखी गई. जिसमे ज्यादातर नव विवाहित जोड़ियां व प्रेमी युगल शामिल थे. जिन्होंने नदी के एकांत एकांकी का लुफ्त उठाया. सुबह में सैकड़ों लोगों ने पवित्र नदी में डुबकी लगाकर तथा पास के शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर नव वर्ष की शुरुआत किया. जिसमें महिलाये, बच्चे व प्रौढ़ वय के लोग शामिल थे. लालगंज बाजार स्थित मिष्टान दुकानों एवं रेस्टोरेंटों में भीड़ देखी गयी. वैशाली आने-जाने वाले युवा-युवतियों एवं लोगों ने नाश्ते व खाने के साथ साथ डीजे का आनंद लिया.
विवार को नववर्ष पर हरिहरनाथ मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें