राजापाकर : प्रखंड की बाकरपुर पंचायत के सरमसपुर ग्राम में हुए प्रेम प्रसंग मामले में शनिवार को जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर मुकुंद निवासी संतोष पासवान की पुत्री सुमन कुमारी अपने प्रेमी संतोष कुमार के घर पहुंच गयी. इसे देखते ही लड़के के पिता एवं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी अरविंद कुमार सैप बलों के साथ लड़के के घर पहुंचे, जहां से लड़की को बरामद कर थाने पर ले आये. उन्होंने युवक और युवती के परिजनों को बुलाया.
युवती से पूछताछ करने पर उसने अपने पति संतोष कुमार के साथ जाने और रहने की बात कही. थानाध्यक्ष ने पिता के यहां लौटने को कहा, तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों परिवारों की आपसी सहमति से लड़की को पति के घर भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि युवती के प्रेमी के घर जाने की स्वीकृति देने के बाद प्रेम प्रसंग का मामला खत्म हो गया. दोनों पक्षों ने पूर्व में दायर मामले को समाप्त किये जाने की बात कही है. दोनों पक्षों ने थानाप्रभारी को लिखित आवेदन भी दिया कि दोनों दायर मामलों को आगे नहीं ले जाना चाहते हैं. लोगों की भारी भीड़ के सामने युवती सुमन कुमारी शांतिपूर्वक अपने पति के घर सरमसपुर संतोष कुमार के यहां चली गयी.