वैशाली : प्रखंड प्रमुख धर्मशीला कुमारी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वैशाली पर कार्यालय में अभद्र व्यवहार करने धक्का-मुक्की करने का आरोप लगते हुए स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उन पर फर्जी रसीद बना कर लाखों रुपये गबन का आरोप लग रहा था, जिसकी जांच करने उनके कार्यालय में समिति सदस्य मुकेश भगत, गायत्री सिंह, मंजूर आलम एवं मो. नोशद के साथ दिनांक 24 दिसंबर को गयी थीं. वहां उनसे राशन खरीद के वाउचर की मांग की,
लेकिन उनके द्वारा आनाकानी की गयी. अंततः उनके द्वारा हमें 12 वाउचर दिये गये, जो प्रथमद्रष्ट्या जाली प्रतीत हुए. प्रमुख ने बताया कि मेरे द्वारा थाने में आवेदन दिये जाने के बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा मेरे ससुर रामाशीष राय पर गलत आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश की गयी है. प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में भी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के विरुद्ध आरोप लगाये गये थे, जबकि सीडीपीओ तृप्ति सिन्हा ने दूरभाष पर बताया कि मुझे वाउचर की जानकारी नहीं है.