Advertisement
चोरी कर भाग रहा चोर धराया
गोरौल : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोरौल चीनी मिल से 80 पीस पीतल का पाइप काट कर पिक आप वैन पर लाद कर ले जा रहे चोर को पकड़ लिया. बताया गया है कि गोरौल थाना के सअनि चितरंजन चौधरी रात्रि गश्ती में थे की सूचना मिली की गोरौल चीनी मिल से […]
गोरौल : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोरौल चीनी मिल से 80 पीस पीतल का पाइप काट कर पिक आप वैन पर लाद कर ले जा रहे चोर को पकड़ लिया. बताया गया है कि गोरौल थाना के सअनि चितरंजन चौधरी रात्रि गश्ती में थे की सूचना मिली की गोरौल चीनी मिल से चोरों द्वारा पीतल का पाइप काटकर चैनपुर गांव के रास्ते ले जा रहा है. इस सूचना पर सअनि चौधरी अपने पुलिस बल के साथ उक्त रस्ते में निकल पड़े.
देखा की एक पिक अप भान काफी तेजी से आ रही है और जैसे ही पुलिस को देखा कि गाड़ी रोक कर चालक सहित कुछ चोर कुहासे का लाभ उठाकर भाग निकला. एक चोर को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ा गया चोर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के चनगहि गांव निवासी बंसी निसाद के पुत्र संजय निषाद बताया गया है. पकड़ा गया चोर जिसका नाम संजय बताया जा रहा है उसने कहा कि भागने वालों में उत्तर प्रदेश का ही महाराजगंज जिले के रामदेउरवा थाना क्षेत्र के पनदेवरी गांव निवसी धर्मदास है.
चालक एवं अन्य चोरों के संबंध में अनभिज्ञता जतायी. पकड़ा गया पिक अप वैन सहित पीतल के साढ़े पांच फिट की लंबाई के 80 पीस पाइप पुलिस ने थाने ले आयी और पकड़े गये चोर को हाजीपुर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement