29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में नहीं पहुंचे कई अधिकारी मंत्री नाराज

राजापाकर : प्रखंड मुख्यालय राजापाकर के परिसर में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम बैठक में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी […]

राजापाकर : प्रखंड मुख्यालय राजापाकर के परिसर में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम बैठक में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी ने संचालन बीडिओ श्रीनिवास ने की. बैठक में मंत्री महोदय ने सभी जनप्रतिनिधियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा सभी सदस्यों के सुखमय जीवन की कामना की.

बैठक में प्रखंड स्तर के अधिकतर पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर मंत्री महोदय ने नाराजगी जतायी और सभी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. पंचायत समिति सदस्य अवधेश कुमार शर्मा ने मनरेगा मजदूरों के 177 रुपये देने पर सवाल उठाया तथा मजदूरी दर बढ़ाने की मांग की. पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र प्रसाद सिंह ने जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक पर प्रखंड में जीविका के अंतर्गत सही कार्य नहीं करने का आरोप लगाया तथा कहां की 2 साल से जीविका कार्य कर रही है, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं दिख रहा है. निजी बैंक आकर यहां समूह बनाकर पैसा लूट कर ले जा रहे हैं,

लेकिन जीविका के द्वारा इन महिलाओं के ग्रुप को कोई सहायता नहीं दी जा रही. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जीविका के अधिकतर कर्मी गायब रहते हैं. सीडीपीओ एवं एमो के बैठक से गायब रहने पर सदस्यों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया. जिस पर मंत्री महोदय ने कार्रवाई कि शीघ्र बात कही. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एसके रावत ने स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर द्वारा की जा रही विभिन्न कार्यों को बताया तथा प्रखंड क्षेत्र में बंद है स्वास्थ्य उपकेंद्र की जानकारी दी. इस मौके पर उप प्रमुख ललिता देवी, अवधेश कुमार शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, अवधेश राय, सुबोध राम, मुकेश पासवान, नीलम भारती, पंचायत समिति सदस्यों में ललिता देवी, ममता कुमारी, नागेंद्र प्रसाद सिंह, रघुनंदन राम, प्रेम कुमार पटेल, राम प्रवेश राय आदि. अन्य पदाधिकारियों में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव मृणाल और रंजीत कुमार डॉक्टर एसके रावत, प्रमोद साहनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें