पातेपुर : प्रखंड में लक्ष्य इंटर नेशनल अकेडमी के छात्र-छात्राओं ने विमुद्रीकरण विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रधानमन्त्री द्वारा नोटबंदी से होने वाले लाभ और उससे परेशानी पर छात्रों ने अपने अपने मन्तव्य व्यक्त किया. मुद्रा विमुद्रीकरण गोष्ठी प्रतियोगिता में विवेकानंद हाउस, टैगोर हाउस, दिनकर हाउस, रमण हाउस की टीम ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के निदेशक राम प्रवेश राय के तत्वावधान में निर्णायक मंडल में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक द्रवेश्वर राम रमण, उमेश कुमार जबकि मुख्य गेस्ट के रूप में पूर्व मुखिया राजेश्वर राय, कृष्ण कुमार भार्गव, पत्रकार नागेंद्र कुमार,
पत्रकार नवनीत कुमार, राजेश कुमार मिश्रा आदि ने बच्चों के इस गोष्ठी में हिस्सा लेकर उनके द्वारा परिचर्चा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रथम स्टेज में जो बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है आगे जिला राज्य और देश का नाम इसमें रोशन करेगा. निर्णायक मंडल की तरफ से सबसे अच्छे वक्ता के रूप में दिनकर हाउस के
आकांक्षा को प्रथम एवं विवेकानंद हाउस टीम कप्तान कुंदन को द्वितीय स्थान टैगोर को तृतीय एवं रमन हाउस को चौथे स्थान दिया गया. विद्यालय निदेशक राम प्रवेश राय ने कहा कि कोई अपने मन में कुछ कर आगे बढ़ने के संकल्प लेकर चलता है तथा दृढ़ निश्चय कर लेता है वही आगे बढ़ता है.