हाजीपुर/ महुआ : महुआ की मंगुराही पंचायत में शर्मा और भागवतपुर तरौरा गांव के बीच की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर है. प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर पहुंचे वीरचंद्र की प्रेम-प्रसंग के कारण हत्या कर दी गयी. प्रेमिका के परिजनों ने गला दबा कर उसकी हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को घर के पास ही झाड़ी में फेंक दिया था.
चार दिनों से वीरचंद्र घर से गायब था, लेकिन इसकी भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी. विडंबना यह रही कि वीरचंद्र का शव उसके ही पंचायत में घर से महज डेढ़ किलोमीटर पर पड़ा हुआ था, लेकिन इसकी जानकारी उसके परिजनों को नहीं मिली. परिजन दूर-दराज के रिश्तेदारों और वीरचंद्र के दोस्तों के साथ-साथ टेंपो चालकों से पूछताछ करने में लगे हुए थे, जबकि उसकी हत्या कर शव को प्रेमिका के परिजनों से झाड़ी में छिपा दिया था. पंचायत में ही एक गुट द्वारा उसी पंचायत के युवक की हत्या कर दिये जाने की घटना का खुलासा होते ही गांव में तनाव कायम हो गया. स्थिति की नजाकत को भांपते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और गांव में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी.