हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप बुधवार की रात बाइक सवार चार अपराधियों ने मुर्गा व्यवसायी मो सैफ अली जो अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. जिसे पिस्तौल के बल पर रोक कर उसे मारा पीटा और उसके पास से 4500 रुपये लूट लिया. कुछ लोगों को आता देख चारों अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर जढुआ की ओर फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना नगर थाना को मो सैफ अली को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस थानास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
इस मामले में मो सैफ अली ने नगर थाने में अज्ञात चार अपराधियों के खिलाफ नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई. जहां उसने बताया सुभाष चौक पर मेरा मुर्गा का दुकान है जहां दुकान बंद करने के बाद अपनी साइकिल से मैं घर लौट रहा था जहां बाजार समिति गैस एजेन्सी के समीप एक बाइक पर चार लोग मेरे साइकिल के आगे अपनी बाइक रोक दी. जब तक मैं कुछ समझ पाता उसमें से एक ने मेरे सिर पर पिस्तल तान दिया.