29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ, हाजीपुर या पटना के किसी भी हॉस्पिटल में एंबुलेंसों से भेजा जायेगा मरीजों को

महुआ : आम लोगों की सुविधा को लेकर जनकल्याण स्वास्थ्य समिति, पटना द्वारा महुआ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के लिए पांच एंबुलेंस दिये गये हैं. उन्हें गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. साथ ही इसकी सेवा भी शुरू कर दी गयी. बताया गया है कि स्थानीय विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री […]

महुआ : आम लोगों की सुविधा को लेकर जनकल्याण स्वास्थ्य समिति, पटना द्वारा महुआ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के लिए पांच एंबुलेंस दिये गये हैं. उन्हें गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. साथ ही इसकी सेवा भी शुरू कर दी गयी. बताया गया है कि स्थानीय विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो,

इसको लेकर समिति द्वारा महुआ प्रखंड क्षेत्र की सभी 22 पंचायतों तथा दो नगर पंचायतों क्षेत्र समेत 24 पंचायतों के लिए ये एंबुलेंस दिये गये हैं. इन्हें समिति के सचिव डॉ एलबी सिंह, सीएस डॉ इंद्रदेव रंजन तथा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर पंचायतों में रवाना किया गया. मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्या होगी, उन्हें इन एंबुलेंस से महुआ, हाजीपुर या पटना के किसी भी हॉस्पिटल में भेजा जायेगा.

इसके लिए उन्हें मात्र तीन सौ रुपये ही शुल्क के रूप में देने हैं. एंबुलेंस में 5 पारामीटर मॉनीटर, एक ऑक्सीजन सिलिंडर, इमरजेंसी दवा, स्ट्रेचर तथा एक स्टाॅप से एंबुलेंस को लैस किया गया है. लोगों की सुविधा को लेकर उपलब्ध कराये गये एंबुलेंस पर हर्ष जाहिर करते हुए राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रेखा चौधरी, युवा राजद प्रदेश सचिव रामाशंकर यादव, समाजसेवी सुबोध देशराज, कृष्ण कुमार भार्गव, मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, लोजपा के प्रदेश महासचिव संजय सिंह ने समिति के प्रति आभार प्रकट किया है. क्षेत्र में एंबुलेंस मिलने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सभी ने प्रशासन का आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें