हाजीपुर : उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर जिला भाजपा ने खुशी मनायी. राजेंद्र चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल और पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए नये प्रदेश-अध्यक्ष को बधाई दी गयी.
बधाई देनेवालों में पूर्व सांसद वीरचंद्र पासवान, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, युवा मोरचा के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार चौरसिया, किसान मोरचा के मंत्री मनींद्र नाथ सिंह, पार्टी नेता डाॅ अजीत कुमार सिंह, चंद्रभूषण तिवारी, रामबहादुर राम, महेश्वर प्रसाद शुक्ला, जितेंद्र दास, हरेश कुमार सिंह, मुकेश चौरसिया, अजय झा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.