पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी के जारंग रामपुर गांव में शनिवार देर रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका के मायके वालों ने दहेज के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका मोनी कुमारी की शादी वर्ष 2014 में जारंग रामपुर गांव निवासी राम शंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार से हुई थी. मृतका को एक चार माह की एक पुत्री है.
मृतका मोनी कुमारी चंदन कुमार की दूसरी पत्नी थी. घटना की सूचना मिलते ही रविवार की सुबह मृतका के मायके के लोग पहुंचे और इसकी सूचना बेलसर ओपी को दी. ओपी अध्यक्ष डीके भारती, पुलिस अवर निरीक्षक विष्णु देव दुबे के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. मृतका मोनी कुमारी बिदुपुर थाना के काशीपुर निवासी स्व. कामेश्वर प्रसाद सिंह की पुत्री थी. इस मामले को लेकर के सदर थाना के चंद्रालय निवासी मृतका के जीजा रिंकू तिवारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है की उसकी साली मोनी की शादी वर्ष 2014 में जारंग रामपुर गांव निवासी राम शंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. उपहार स्वरूप नकद राशि, सामान और जेवर दी गयी थी. शादी के दो माह बाद से ही पति, सास तथा गोतनी दहेज में जेवर और गाड़ी की मांग करने लगे. मोनी को हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे. रविवार को सूचना मिली की मोनी की मौत हो गयी है. उनका दावा है की परिवार वालों ने मिल कर हत्या कर दी है.