29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से निकलनी थी बरात निकला दूल्हे का जनाजा

दुखद. हसनपुर पश्चिमी टोले के युवक की हत्या से मातम महनार : महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर पश्चिमी टोला निवासी नंदकिशोर सिंह के घर कोहराम मचा हुआ है. गांव के एक युवक की हत्या से गांव में मातम पसरा है. अमित के घर पर पहुंचने वाले सभी लोगों की आंखें नम थीं. दबी जुबान में […]

दुखद. हसनपुर पश्चिमी टोले के युवक की हत्या से मातम

महनार : महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर पश्चिमी टोला निवासी नंदकिशोर सिंह के घर कोहराम मचा हुआ है. गांव के एक युवक की हत्या से गांव में मातम पसरा है. अमित के घर पर पहुंचने वाले सभी लोगों की आंखें नम थीं. दबी जुबान में लोग कह रहे थे- इस घर से 23 दिन बाद जिस घर से बरात निकलनी थी, आज उस घर से जनाजा निकला.
अमित की शादी सहदेई बुजुर्ग के कुम्हारकोल गांव में तय हुई थी. 30 नवंबर को फलदान और पांच दिसंबर को शादी होनी थी. शादी के कार्ड छप चुके थे. रिश्तेदारों और बाहर रहनेवाले परिचितों को कार्ड भेज कर निमंत्रण भी दिया जा चुका है. उधर, शादी की तैयारी में जुटे लड़की के परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
घटना की सूचना मिलते ही लड़की वाले अमित के घर पहुंच गये. वे लोग भी इस दुःख की घड़ी में अमित के परिजनों के साथ शामिल रहे. वधू पक्ष के लोगों ने भी इस हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताते हुए पूरे मामले की जांच कराने और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.
सुबह चाय लेकर पहुंची बहन शव देखते ही हो गयी बेहोश :
अमित दो भाई में बड़ा था. छोटा भाई दीपक आर्मी में हरियाणा में कार्यरत है. चार बहनों में दो की शादी हो चुकी है. भाई की शादी में आने के लिए दीपक ने छुट्टी भी स्वीकृत करा ली थी. अमित की शादी की तैयारी को लेकर घर में रंग-रोगन का काम चल रहा था. शादी को लेकर मां और बहनों ने खरीदारी भी शुरू कर दी थी. पड़ोसियों द्वारा शाम ढलते ही गीत-गायन किया जाता था.
सभी सदस्य काफी खुश थे. सुबह -सुबह छोटी बहन झुमकी चाय लेकर भैया अमित को जगाने गयी, तो अमित का क्षत-विक्षत शरीर खून से लथपथ पड़ा देख बहन मां- मां चिल्लाते हुए शव के पास ही बेहोश होकर गिर गयीं. बेटी की आवाज सुन कर मां-बाप दौड़ कर जब वहां पहुंचे, तो जवान बेटे की लाश देख स्तब्ध रह गये.
मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था अमित : अमित के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि वह हंसमुख और मिलनसार युवक था. देर शाम में जब छोटा भाई दीपक घर पहुंचा, तो परिजनों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग जुट गये. अमित का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर गया हुआ था. सभी रिश्तेदार, दोस्त और गांव वाले की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं देर रात अमित का दाह संस्कार हसनपुर घाट पर किये जाने की तैयारी भी की जा रही थी. पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है.
फॉरेंसिक जांच दल के आने पर उठा शव और हटा जाम : अमित की हत्या से आक्रोशित लोगों ने फोरेंसिक जांच दल के आने तक अमित का शव और पुलिस को घेरे रखा. फॉरेंसिक जांच दल के आने और साक्ष्य के तौर पर नमूने लेने के बाद ही लोग शांत हुए. इसके बाद अमित का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लिया़
नहीं थी दुश्मनी : पिता
अमित के पिता नंद किशोर सिंह की मानें, तो उनके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं है. महनार थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शव देखने से लगता है कि अकेला कोई व्यक्ति घटना को अंजाम नहीं दे सकता.
इस घटना में कई लोगों की संलिप्तता होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें