परेशानी . छोटे नोट नहीं होने के कारण लोगों को होना पड़ा परेशान
Advertisement
अफरा-तफरी का चारों ओर रहा माहौल
परेशानी . छोटे नोट नहीं होने के कारण लोगों को होना पड़ा परेशान हाजीपुर : 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर होने के पहले ही दिन रेलवे को भी नुकसान उठाना पड़ा. रेलवे टिकट के लिए खुले पैसों की कमी ने यात्रियों को भी मुसीबत में डाल दिया. रिजर्वेशन कराने आये यात्रियों […]
हाजीपुर : 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर होने के पहले ही दिन रेलवे को भी नुकसान उठाना पड़ा. रेलवे टिकट के लिए खुले पैसों की कमी ने यात्रियों को भी मुसीबत में डाल दिया. रिजर्वेशन कराने आये यात्रियों को लौटना भी पड़ रहा है. वहीं, जनरल श्रेणी के टिकट खरीदने में भी मारामारी रही. अस्पताल, पेट्रोल पंप और अन्य आपात सेवाओं के साथ रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन या टिकट लेने के लिए भी केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट के चलन में 11 नवंबर तक की रियायत दी है. अधिकतर यात्रियों की नादानी ऐसी है कि 200-300 रुपये के टिकट के लिए 500-1000 का ही नोट लेकर आते हैं. खुदरा लायें तो कहा से.
स्टेशन काउंटर पर 100, 50, 20, 10 रुपये के फुटकर पैसों की कमी दोपहर बाद से देखी गयी. टिकट काउंटर के अलावा स्टेशन परिसर के दुकानदारों में भी निराशा देखी गयी. किताब, स्नैक्स, नास्ता-पानी और छुटकर विक्रताओं ने बताया कि हमारा व्यापार 50 प्रतिशत से भी कम हो गया है. लोगों में अपने 500-1000 के नोट को खुदरा करवाने की होड़ लगी है. दोपहर बाद से हमारे पास भी खुदरा का अभाव होता है. फिर हमें भी लोगों को मना करना पड़ता है.
हम सरकार के साथ : एक ओर कुछ लोग सरकार के फैसले की निंदा करते दिखे, दूसरी ओर कई लोग सरकार के फैसले के साथ भी खड़े दिखे. हाजीपुर के पूर्वी अनवरपुर निवासी संजीव कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद है कुछ दिनों की परेशानी के बाद सभी को अच्छे दिन की आहट दिखने लगेगा. सरकार का फैसला ब्लैक मनी वालों के लिए परेशानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement