Advertisement
काला धन रोकने की पहल का हुआ स्वागत
अफरातफरी . जमाखोरी करनेवालों में दहशत, 500 व 1000 के नोट का नहीं मिला खुदरा हाजीपुर : प्रधानमंत्री द्वारा कालाधन रोकने के लिए की गयी घोषणा का शहर के लोगों ने जम कर स्वागत किया है. लोगों ने कहा कि इस घोषणा से जमाखोरों और कालाधन रखनेवालों में दहशत फैल गयी है. इसके साथ ही […]
अफरातफरी . जमाखोरी करनेवालों में दहशत, 500 व 1000 के नोट का नहीं मिला खुदरा
हाजीपुर : प्रधानमंत्री द्वारा कालाधन रोकने के लिए की गयी घोषणा का शहर के लोगों ने जम कर स्वागत किया है. लोगों ने कहा कि इस घोषणा से जमाखोरों और कालाधन रखनेवालों में दहशत फैल गयी है. इसके साथ ही बैंकों पर भी नकेल कसने की बात की गयी है. अगर कोई कालाधन रखनेवाला व्यक्ति बैंक के अधिकारियों को मिला कर अपने धन को सफेद करना चाहेगा, तो उसे भी परेशानी होगी. इससे आम जनता को लाभ होगा.
वहीं, व्यवसायियों ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि अब सब कुछ बैंकों के माध्यम से होगा़. पहले जहां एक
नोट से काम चलता था अब दस
नोट लेकर चलना होगा़ पेट्रोल पंप पर मची अफरातफरी : शहर के डाकबंगला रोड स्थित राम निवास राम बल्लभ पेट्रोल पंप पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब पेट्रोल लेने वाले वाहनचालक 1000 और 500 नोट देकर 100 से लेकर 200 रुपये तक के तेल लेने लगे. नोजल मैन से लेकर काउंटर रखे 100 रुपये का नोट समाप्त होने के बाद प्रबंधक ने पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में प्रबंधक द्वारा नोटिस लगा कर यह सूचना दी गयी कि जो भी ग्राहक पेट्रोल लेंगे, उन्हें रुपये नहीं लौटाये जायेंगे. 500 व 1000 के ही नोट से पेट्रोल लिया.
पटना. केंद्र सरकार ने मंगलवार रात से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिये हैं. इनकी जगह 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किये जायेंगे. हालांकि इससे किसी भी
सामान्य व्यक्ति को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. इसके लिए सरकार ने व्यवस्था की है. आप अपने पुराने नोट को बदल कर उसी के बराबर राशि ले सकते हैं.
कैसे दिखेंगे नये नोट
500 रुपये के पुराने नोट के बदले सरकार ग्रीन कलर का 500 रुपये के नये नोट जारी किये जायेंगे
500 रुपये के नये नोट पर महात्मा गांधी न्यूज सीरीज ऑफ नोट्स कहलाएंगे. साइज में पुराने नोट से ये छोटे होंगे. नोट के पीछे लाल किले की तसवीर होगी
2000 रुपये नये नोट
2000 रुपये के नये नोट पिंक कलर के होंगे
इसमें पीछे की तरफ मंगलयान की तसवीर होगी. यह देश के साइंटिफिक अचीवमेंट को बयां करेगी
इसका साइज भी छोटा होगा. इसमें स्वच्छ भारत को लेकर एक संदेश होगा
सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट इसलिए बंद किये
सरकार करप्शन और ब्लैकमनी पर अंकुश लगाना चाहती है, क्योंकि इसका इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किया जा रहा था.
जाली नोट की खपत को रोका जा सकेगा
यहां बदल सकते हैं नोट
500 और 1000 के नोट आप बैंक और पोस्ट ऑफिस में बदल सकते हैं
कब तक बदल सकते हैं
10 नवंबर से 30 दिसंबर तक, लेकिन साथ में पहचान पत्र लाना होगा.
इसके बाद भी बदले जा सकते हैं
घोषणापत्र के साथ ये नोट 31 मार्च 2017 तक आरबीआइ में जमा करा सकते हैं
10 से 24 नवंबर तक एक दिन में 4000 रुपये मूल्य के नोट ही जमा कर सकेंगे
एटीएम व बैंक कब बंद रहेंगे
9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे
9 व 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे
नवंबर के बाद क्या एटीएम से रकम निकाल सकते हैं
10 नवंबर के बाद एटीएम से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपये निकालने की लिमिट तय की गई है
इसका कार्ड और चेक से लेनदेन पर कोई असर नहीं होगा
हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, पंप पर 11 नवंबर रात 12 बजे तक 500-1000 के नोट लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement