Advertisement
सोनपुर मेले में बच्चों को लुभायेगी ट्रेन
हाजीपुर : सोनपुर मेला ग्राम में नवनिर्मित खिलौना गाड़ी ट्रेन का मंगलवार को ट्रायल रन हुआ. इसमें सोनपुर मंडल के रेल कर्मचारियों ने अपने संसाधनों का इस्तेमाल करके और खाली समय में आपसी सहयोग से एक नयी खिलौना गाड़ी का निर्माण किया है. चार कोच वाली इस ट्रेन में एक साथ 64 लोग सफर कर […]
हाजीपुर : सोनपुर मेला ग्राम में नवनिर्मित खिलौना गाड़ी ट्रेन का मंगलवार को ट्रायल रन हुआ. इसमें सोनपुर मंडल के रेल कर्मचारियों ने अपने संसाधनों का इस्तेमाल करके और खाली समय में आपसी सहयोग से एक नयी खिलौना गाड़ी का निर्माण किया है. चार कोच वाली इस ट्रेन में एक साथ 64 लोग सफर कर सकते हैं. इस खिलौना गाड़ी को बनाने के लिए कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने प्रेरित किया. उसके बाद वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अनुपम कुमार चंदन के नेतृत्व में यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने इसे तैयार किया.
इसके निर्माण में सीनियर सेक्शन इंजीनियर बारेलाल प्रसाद राय और मिस्त्री देवल शर्मा ने भूमिका निभायी. इस संबंध में बड़े लाल शर्मा ने बताया कि पिछले कई महीनों से उनके कर्मचारी इस ट्रेन को बनाने में लगे थे. इसको बनाने में रेलवे से कोई बड़ी प्रोजेक्ट सैंक्शन नहीं की गयी, लेकिन जो स्क्रैप मटेरियल उपलब्ध था उसका इस्तेमाल करके और कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वित्तीय सहयोग से खिलौने गाड़ी का निर्माण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement