हाजीपुर : हर गली, मुहल्ले, नुक्कड़ और चौराहे पर छठी मइया की महिमा का बखान करते गीत गूंज रहे हैं. छलक रही है आस्था हर ओर शनिवार को छठ महापर्व के अनुष्ठान का दूसरा दिन. भक्ति में डूबे छठव्रती दिन भर खरना की तैयारी में लगे रहे और श्रद्धा से सराबोर परिजन बाजार में पूजन सामग्रियों की खरीदारी में व्यस्त रहे. शनिवार को भी बाजार में काफी भीड़ रही. केले और मौसमी फलों की खूब बिक्री हुई. कपड़े और रेडिमेड की दुकनों में भी ग्राहकों की जमघट लगी रही. घर-घर में लोग छठ पूजा की तैयारी में तल्लीन दिखें.
छठ गीतों से गूंजा क्षेत्र
हाजीपुर : हर गली, मुहल्ले, नुक्कड़ और चौराहे पर छठी मइया की महिमा का बखान करते गीत गूंज रहे हैं. छलक रही है आस्था हर ओर शनिवार को छठ महापर्व के अनुष्ठान का दूसरा दिन. भक्ति में डूबे छठव्रती दिन भर खरना की तैयारी में लगे रहे और श्रद्धा से सराबोर परिजन बाजार में पूजन […]
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देंगे आज
आस्था का सैलाब उमड़ने को है सड़कों पर रविवार को 36 घंटे के निर्जला उपवास के दौरान छठव्रती घाटों, सरोवरों पर पहुंचेंगे और जल में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ देंगे. घाटों पर सारी तैयारी की जा चुकी है. नगर के कोनहारा घाट से लेकर बालादास घाट तक व्रतियों, श्रद्वालुओं की सुविधा और सुरक्षा लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये गये हैं. नगर परिषद की ओर से इस बार घाटों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है. घाटों पर महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए चेंज रूम, अस्थायी शौचालय और से चिकित्सा शिविर एवं चलन मेडिकल टीमें बनाई गई है. आपात स्थिति में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement