हाजीपुर : जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में छठ की विधि-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेवारियों को निभाने का निर्देश दिया गया. सभी थानाध्यक्षों को गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगाने के लिए कहा गया. बैठक में बताया […]
हाजीपुर : जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में छठ की विधि-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेवारियों को निभाने का निर्देश दिया गया. सभी थानाध्यक्षों को गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगाने के लिए कहा गया. बैठक में बताया गया कि यातायात को रेगुलेट करने के लिए 15 ड्राॅप गेट बनाया गया है.
प्रभारी आपदा ने बैठक में बताया कि एनडीआरएफ की टीम जिले में आ गयी है और सुरक्षा कार्य में बोट को तैनात कर दिया गया है. इंस्पेक्टर राकेश कुमार एनडीआरएफ टीम के कमांडेंट है और उनका मोबाइल नंबर 8544415047 है.
शहर में ड्राॅप गेट : छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात संचालन के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. ड्राॅप गेट रेलवे कॉलोनी नया गेट कोनहारा रोड, फायर ब्रिगेड ऑफिस कोनहारा रोड, बिजली ऑफिस कोनहारा रोड, कोनहारा चौक तिनमुहानी के पास, जगदंबा प्राइवेट आइटीआइ कोनहारा रोड, नखास चौक, अंदरकिला दुर्गा मंदिर के पास, जीए इंटर स्कूल मोड़ की बगल में, पुराण गंडक पल के उत्तर और दक्षिण, नया गंडक पल घाट मोड़ के उत्तर और दक्षिण, एसडीओ रोड मोड़ और अंदरकिला वीरेंद्र नारायण सिंह (वकील) के घर की बगल में बनाया गया है.
विभागीय आदेश : छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर निजी नाव का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. बाढ़ और कटाव के कारण अति खतरनाक हो गये हसनपुर तिनमुहानी घाट, चेतनाथ विद्यालय, पासवान टोला घाट को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. नदी घाटों और तालाबों पर पटाखों की बिक्री व प्रयोग पर रोक रहेगा.