19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान की गला रेत कर हत्या

दुस्साहस. खेत में अपराधियों ने पहुंच कर दिया घटना को अंजाम परिवार की नहीं थी अच्छी माली हालत खेतीबारी कर परिवार का करता था गुजारा वैशाली : थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में खेतों में लगी अपनी फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की हत्या अज्ञात हत्यारों ने कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, […]

दुस्साहस. खेत में अपराधियों ने पहुंच कर दिया घटना को अंजाम

परिवार की नहीं थी अच्छी माली हालत
खेतीबारी कर परिवार का करता था गुजारा
वैशाली : थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में खेतों में लगी अपनी फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की हत्या अज्ञात हत्यारों ने कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 40 वर्षीय अमृतपुर निवासी रवींद्र भगत उर्फ रवि भगत, पिता फकीरा भगत प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार की रात को भी अपने खेतों में लगी गोबी एवं बैंगन की फसल की रखवाली के लिए खेत में ही सोया था. उसी समय खेत पर अपराधी पहुंचे. वहां अपराधियों ने किसान के दोनों हाथ और पैर बांध दिये. इसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. मृतक के सिर और आंखों पर भी जख्म के निशान हैं.
परिवार पर आयी आफत : बचिया देवी के ऊपर मानों तो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा है. उसे क्या मालूम था कि सुबह जब वह खेतों में पहुंचेगी, तो उसका सुहाग वहां नहीं मिलेगा. वह तो खेतों में अहले सुबह-सुबह यह सोच कर अपने खेतों में गयी कि खेतों से टूटने वाले बैगन और गोबी को बेच कर अपने बच्चों के लिए छठ पर्व के अवसर पर पहनने के लिए नये कपड़े बनवायेंगे. मगर, भगवान को यह मंजूर नहीं था. मृतक रवींद्र भगत उर्फ रवि भगत की दो बेटी पूजा एव 16 वर्षीया आरती एवं 20 वर्षीय एक लड़का है, जिसमें बड़ी लड़की पूजा की शादी पूर्वी चंपारण में हो चुकी है, जबकि 20 वर्षीय लड़का राजकुमार भी अपने पिता का सहयोग खेतीबारी में किया करता था.
कैसे होगी बिटिया की शादी : मृतक राजेंद्र भगत इन दिनों अपनी दूसरी बेटी आरती की शादी के लिए चिंतित थे. इसके लिए कई जगह शादी की बातचीत भी चल रही थी. शादी के लिए ही मृतक इन दिनों अपनी खेतीबारी में ज्यादा समय देते थे, जिससे की कुछ अच्छी आमदनी हो और अपनी लड़की की शादी अपने सामर्थ्य के अनुसार कर सकें.
वैसे भी किसानों की हालत तो किसी से छिपी नहीं है हमेशा मौसम की मार झेलने से उनकी आर्थिक स्थिति हमेशा तंगी में रहती है. इनकी मौत के बाद तो मानो बचिया देवी की पूरी दुनिया ही उजड़ गयी और दहाड़ मार कर रोती हुए कह रही है कि अब हमारी बच्ची की शादी कैसे होगी. यही सोच कर उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. आसपास के लोग और महिलाएं उन्हें ढाढ़स बंधाने में लगी हैं.
खेत की रखवाली में लगे थे रवींद्र भगत
घटना की जानकारी मृतक की पत्नी बचिया देवी को उस समय हुई, जब सुबह वह अपने खेतों में बैंगन तोड़ने एवं गोबी काटने आयी. वहां पर उसके पति का शव पड़ा था. यह देख वह रोने-चिल्लाने लगी. उसके रोने-चिल्लाने पर आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठे हो गये. लोगों ने घटना की सूचना वैशाली थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की माली हालत अच्छी नहीं थी, खेतीबारी से ही उसके परिवार का गुजारा चलता था. मृतक के दो बेटे एवं एक बेटी हैं. बीडीओ उदय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत मृतक के आश्रितों को 20 हजार रुपये दिये गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दोपहर दो बजे तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है. लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस तरह की घटना को किसने अंजाम दिया और क्यों दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें