13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में फैली अनियमितता के खिलाफ करेंगे आंदोलन

चेहराकलां : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां में अवैध वसूली, अनियमितता सहित व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ स्थानीय नेताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाणपत्र, प्रसव, कुष्ठ, यक्ष्मा सहित विभिन्न बीमारियों, आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पारिश्रमिक भुगतान के लिए निर्धारित राशि जबरन लाभ से वंचित करने की धमकी […]

चेहराकलां : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां में अवैध वसूली, अनियमितता सहित व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ स्थानीय नेताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाणपत्र, प्रसव, कुष्ठ, यक्ष्मा सहित विभिन्न बीमारियों, आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पारिश्रमिक भुगतान के लिए निर्धारित राशि जबरन लाभ से वंचित करने की धमकी देकर वसूलने, कालाजार छिड़काव कर्मी, 102 एंबुलेंस चालक व ईएमटी की नियुक्ति में रिश्वतखोरी की सरेआम चर्चा जोरों पर है.

साथ ही दवा सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी में भी अनियमितता बरतते हुए सरकारी राशि की बंदरबांट और गड़बड़ियों को उजागर होने से बचने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंचल बाला द्वारा रोगी कल्याण समिति का पूर्नगठन नहीं किये जाने की शिकायत मिली है. बुधवार को कटहारा चौक स्थित युवा क्रांति सभागार में लोजपा के प्रांतीय नेता बलराम सहनी व मदन पासवान, राजद नेता देवप्रसाद यादव, भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ जिला महामंत्री सुमित कुमार प्रभु, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र पासवान, आम आदमी पार्टी प्रखंड संयोजक कमलेश महतो सहित अनेकों स्थानीय नेताओं ने स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्थाओं की आलोचना करते हुए चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें