हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में आज अपराधियों ने दिनदहाड़े एक निजी प्रतिष्ठान के कर्मचारी की गाेली मारकरछहलाखरुपयेलूट लिये. घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित दिघ्धी इलाकेमेंहुई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर में सनसनी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार शहर के प्रतिष्ठान टाटा मोटर्स का एक कर्मचारी आज पूर्वाह्न 6.33 लाख रुपये लेकर बैंक जा रहा था.तभी रास्ते में अपराधियों ने उसे रोककर रुपये छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दीऔर रुपये छीनकरफरार हो गये. घायल कर्मचारी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.