Advertisement
छात्र को गोली मारी पीएमसीएच में भरती
दुस्साहस . रावण दहन के बाद रात्रि में था नाच का प्रोग्राम हाजीपुर/महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के समसपुरा गांव में नाच देखने गये किशोर को बदमाशों ने देर रात गोली मार घायल कर दिया. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया है. समसपुरा गांव में गुरुवार की शाम रावण का पुतला दहन के बाद ग्रामीणों के […]
दुस्साहस . रावण दहन के बाद रात्रि में था नाच का प्रोग्राम
हाजीपुर/महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के समसपुरा गांव में नाच देखने गये किशोर को बदमाशों ने देर रात गोली मार घायल कर दिया. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया है.
समसपुरा गांव में गुरुवार की शाम रावण का पुतला दहन के बाद ग्रामीणों के सहयोग से रात्रि में विदेशिया नाच का आयोजन किया गया था. नाच देखने गांव के ही अजीत कुमार ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र रीतिक रोशन उर्फ पिंटू कुमार गया था. इसी दौरान रात के 12 बजे के करीब कुछ बदमाश पिंटू को नाच में से बुला कर धान के खेत में ले जाकर गोली मार घायल कर भाग निकले. छात्र को गोली लगने की खबर मिलते ही नाच परिसर में अफरा-तफरी मच गयी तथा लोग इधर-उधर भागने लगे.
घायल छात्र को परिजनों ने आनन-फानन में घटनास्थल से उठा कर पहले अनुमंडल हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि छात्र को एक गोली मारी गयी है, जो गाल में लगी है. उधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस घायल छात्र के बयान का इंतजार कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में रीतिक के चाचा को अल्टीमेटम दिया गया था. रात में अलग बुला कर रीतिक को गोली मारी गयी. महुआ की समसपुरा पंचायत के बड़हर चौक पर गुरुवार की शाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रावण दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण हो गया, लेकिन रात्रि में इस अवसर पर आयोजित नाच में गोलीबारी की घटना घटी.
रीतिक के चाचा अनिल ठाकुर ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने सुबह में रीतिक को समझाने अथवा परिणाम भुगतने का अल्टीमेटम दिया था. रात्रि में विदेशिया नाच का आयोजन किया गया था. रीतिक को नाच देखने के दौरान ही गांव के एक लड़के ने बगल में बुलाया तथा धान के खेत के समीप दो गोलियां मारीं. एक गोली कनपट्टी के नीचे लगी. इससे घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
परिजन रीतिक को लेकर पीएमसीएच रवाना हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement