27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी सही, लेकिन कानून गलत: गोपाल

हाजीपुर : मां का आशीर्वाद ही पुण्य होता है और इसका उच्चारण ही दुर्गा को पूर्ण करती है, क्योंकि मां ही सृष्टि की जननी है. ये बातें भाजपा के राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने महुआ के गोविंदपुर सिंघाड़ा में स्थित जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थान पर आयोजित शस्त्र व पारंपरिक हथियार का पूजन […]

हाजीपुर : मां का आशीर्वाद ही पुण्य होता है और इसका उच्चारण ही दुर्गा को पूर्ण करती है, क्योंकि मां ही सृष्टि की जननी है. ये बातें भाजपा के राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने महुआ के गोविंदपुर सिंघाड़ा में स्थित जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थान पर आयोजित शस्त्र व पारंपरिक हथियार का पूजन करने तथा मां भगवती के दर्शन के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहीं.

श्री सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि शराबबंदी का समर्थन भाजपा भी करती है, लेकिन इसके बनाये गये कानून गलत हैं. इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के विनोद यादव द्वारा श्री सिंह को चुनरी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूजा समिति के सोहन सिंह, अजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद यादव के साथ अन्य ने भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद सांसद श्री सिंह ने सिंघाड़ा के ज्ञान ज्योति स्कूल सह गुरुकुलम में आयोजित अखंड भारत संकल्प यज्ञ का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. इस क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ- साथ संस्कार का भी ज्ञान दी जाती है. विद्यालय प्राचार्य अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा निदेशक अजीत कुमार के संचालन में आयोजित सभा को पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, विनोद यादव, मनीष शुक्ल, हम नेता प्रो संजय सिंह, अमर कुशवाहा, चंद्रिका झा, पंकज शुक्ला आदि लोगों ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें