जंदाहा : जंदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर जंदाहा थाना क्षेत्र में चांद सराय चौक के समीप सोमवार की शाम कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक प्राइवेट टीचर की मौत हो गयी. मृतक 30 वर्षीय अमरनाथ ठाकुर जंदाहा थाने के महिसौर गांव निवासी चंदेश्वर ठाकुर का पुत्र था. वह अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां जुट गये. लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जंदाहा पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने वैगनआर कार को जब्त कर लिया है. चालक मौके से फरार हो गया. यह घटना तब हुई, जब अमरनाथ ठाकुर घरेलू सामान खरीद कर बाजार से घर लौट रहा था. इसी दौरान ओवरटेकिंग के दौरान वैगनआर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों का दी. परिजन जंदाहा पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे पटना ले जा रहे थे. इसी क्रम में गांधी सेतु पर उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में वैगनआर के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस चालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.