पटेढ़ी बेलसर : भाई ने ही कर दिया बड़े भाई की जालसाजी का खुलासा. नाम बदलकर शिक्षक बनने का खुलासा करते हुए भाई ने कहा कि जन्म तिथि को कम करने के लिए दो बार मैट्रिक परीक्षा पास कर चुका है. ऐसा ही एक नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया है. शिक्षक प्रशांत कुमार मध्य विद्यालय पटेढ़ी भाई खां में कार्यरत है.
शिक्षक प्रखंड के बेदौलिया निवासी है. उसने उच्च विद्यालय बेलवर से मुकेश कुमार तथा उच्च विद्यालय साइन से प्रशांत कुमार के नाम से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण किया है. मुकेश कुमार के नाम से स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की है. जबकि शिक्षा विभाग की आंख में धुल झोककर वे प्रशांत कुमार के नाम पर नौकरी कर रहे है. इसका खुलासा शिक्षक के सगे भाई हितेश कुमार ने ही आरटीआई से प्राप्त सुचना के आधार पर की है. गलत जानकारी देकर शिक्षक की नौकरी पाने को लेकर हितेश ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को करवाई के लिए आवेदन दिया था. इस दिशा में कोई करवाई नहीं होते देख,
उसने बीडीओ को आवेदन दिया है. बीडीओ ने प्रथम दृष्टया आवेदन के साथ दिये गये कागज को सत्य मानते हुए, शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगी है. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि प्रशांत कुमार जो मध्य विद्यालय पटेढ़ी में शिक्षक पद पर कार्यरत है. उन्होंने वर्ष 1985 में रामाशीष उच्च विद्यालय बेलबर चोचहा से मुकेश कुमार के नाम से मैट्रिक परीक्षा पास किया था.
जिसमे जन्म तिथि 15जनवरी 1969 अंकित है. दोबारा जन्म तिथि 6 जनवरी 1978 बताकर प्रशांत कुमार के नाम से वर्ष 1993 में उच्च विद्यालय साइन से भी मैट्रिक पास किया है. वे प्रशांत कुमार के नाम पर नौकरी कर रहे है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में ऐसे अभी कई और शिक्षक कार्यरत है जो दो नामो से मैट्रिक का परीक्षा पास कर नौकरी कर रहे है.