चेहराकलां : मनरेगा योजना के तहत किये जा रहे मिट्टी भराई के कार्य में जेसीबी व ट्रैक्टर का इस्तेमाल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. स्थानीय कर्मियों व कुछ लोगों द्वारा मामले की लीपापोती करते देख शिकायतकर्ताओं नें अब मामले की शिकायत जिलाधिकारी रचना पाटिल से करते हुए मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब हो कि डीएम के निर्देश पर विद्यालयों के परिसरों में मनरेगा के तहत मिट्टी भराई का कार्य किया जाना है. जिसमे मिट्टी काटने से लेकर ढोने तक सारे कार्य जॉब कार्ड धारकों से ही कराये जाने का स्पष्ट प्रावधान है. इसी आलोक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खाजेचांद छपरा के परिसर में भी मिट्टी भराई की जानी थी. जहां गत बीस सितम्बर को देर रात्रि जेसीबी से मिट्टी काट ट्रैक्टर से उसकी ढुलाई कर विद्यालय परिसर में मिट्टी भरते देख ग्रामीणों नें मौके पर जाकर कार्य को रोक दिया.
लोगों नें तत्काल इसकी सूचना कटहरा पुलिस को दी. पुलिस नें मौके पर पहुंचकर कार्य में लगे जेसीबी को जब्त कर ओपी ले आयी थी. मामले को लेकर डेढ़ दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों नें पंचायत के मुखिया दारोगा कुमार सहित पांच लोगों के विरुद्ध मजदूरों के बदले गाडियों से मिट्टी भरने का लिखित आरोप लगाते हुए कटहरा ओपी पुलिस से की थी, लेकिन मामले की लीपापोती होते देख लोगों नें अब इसकी शिकायत डीएम से की है.
डीएम से की शिकायत में सुजीत पासवान, कमलदेव राम, कुन्दन कुमार, चन्देश्वर राय, नागेन्द्र पासवान, सोनेलाल महतो, कमलु महतो, मनोज पासवान, ललिता देवी, बबिता देवी मोहम्मद मेराज, तौकीर आलम, मोहम्मद जमीर सहित दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों नें स्थानीय अशोक राम, सिपाही राय, मुकुल कुमार, अरुण कुमार व मुखिया
दारोगा कुमार सहित पांच लोगों पर मनरेगा कर्मियों के साथ सांठगांठ कर अवैध तरीके से मिट्टी भरने का आरोप लगाया है.
शिकायतकर्ताओं नें दिये आवेदन में पूरे मामले का जिक्र करते हुए कहा है कि मामले की लिखित शिकायत कटहरा पुलिस से करने के बाद भी पुलिस नें उक्त लोगों के प्रभाव में आकर कानूनी कार्रवाई करने के बजाए जब्त गाड़ी भी छोड़ दी.