पटेढ़ी बेलसर/नगवां : बेलसर ओपी के मौना चौक पर एक शिक्षक की बाइक की डिक्की तोड़ कर उच्चकों ने 50 हजार रुपये उड़ा दिये. शिक्षक दिलीप कुमार मध्य विद्यालय, मानपुरा में कार्यरत हैं तथा बेलसर संकुल समन्वयक हैं. घटना मंगलवार की दोपहर की बतायी जा रही है. शिक्षक लालगंज स्टेट बैंक से पैसा निकासी कर घर लौट रहे थे.
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने तहकीकात शुरू करते हुए बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आशंका है की गिरोह बैंक से ही पीछा कर रहा था. शिक्षक ने बताया कि लालगंज स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकासी कर लौट रहा था. मौना चौक पर अपनी बाइक खड़ी कर पानी पीने के लिए एक होटल पर गया, इसी बीच एक नाटे कद के युवक ने डिक्की तोड़ रुपये से भरा बैग निकाल लिया. उसका साथी एक बाइक पर बैठा कर रफूचक्कर हो गया. डिक्की में 50 हजार रुपये थे.