23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल स्टेशन बनेगा दिघवारा डीआरएम ने दर्जनों ट्रेनों में स्वच्छता का किया निरीक्षण

सफाई के लिए जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी दिघवारा : सोनपुर रेल मंडल अधीन पड़ने वाले दिघवारा स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जायेगा और यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के मामले में यह स्टेशन मंडल के अन्य स्टेशनों के बीच एक नजीर बनेगा. सुंदरता व स्वच्छता के साथ स्टेशन को बेहतर लुक भी मिलेगा. उपरोक्त […]

सफाई के लिए जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

दिघवारा : सोनपुर रेल मंडल अधीन पड़ने वाले दिघवारा स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जायेगा और यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के मामले में यह स्टेशन मंडल के अन्य स्टेशनों के बीच एक नजीर बनेगा. सुंदरता व स्वच्छता के साथ स्टेशन को बेहतर लुक भी मिलेगा. उपरोक्त बातें रेल स्वच्छता सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को रेलगाड़ियों में सफाई की जांच करने के क्रम में दिघवारा स्टेशन पर पत्रकारों के साथ बातचीत के दरम्यान सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहीं. अग्रवाल ने कहा कि स्टेशन के बाहरी परिसर में अवस्थित पूर्व से अव्यवस्थित दुकानों को हटवाकर स्टेशन को बेहतर लुक दिया जा रहा है. नयी बिल्डिंग में नए पैनल ने काम करना शुरू कर दिया है और स्टेशन के प्लेटफॉर्मों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.
स्टेशन का पीआरएस सिस्टम भी मॉडल बनेगा. रेल स्वच्छता सप्ताह की चर्चा करते हुए डीआरएम ने कहा कि भारतीय रेल ‘नौ दिन,नव प्रयास’ कार्यक्रम के तहत रेलकर्मी पर्यावरण की स्वच्छता,स्टेशन की सफाई,रेलगाड़ियों की सफाई,स्वच्छ पानी, स्वच्छ रेल परिसर, स्वच्छ सहयोग, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ समर्पण व स्वच्छ आहार
आदि बिंदुओं पर फोकस करते हुए ईमानदारी से कार्य करेगी ताकि रेलवे सभी यात्रियों की उम्मीदों व विश्वास पर खड़ा उतर सके.
अपने निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने पूरे स्टेशन परिसर में घुमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा संतोष व्यक्त किया. इसी क्रम में उन्होंने 15027 अप मौर्य एक्सप्रेस,13106 डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में सफाई,पेयजल व बिजली के इंतजाम का निरीक्षण किया और कई निर्देश भी दिये.इस अवसर पर सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार,सीनियर डीएमई अनुपम कुमार सुमन,कमांडेंट युगल किशोर मंडल, सहायक कमांडेंट एस. एल. सोनकर, स्टेशन अधीक्षक बिजेंद्र कुमार,वाणिज्य अधीक्षक ओम प्रकाश,मनीष,रमेश व गोपाल आदि रेल कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें