हाजीपुर/महुआ : महुआ बाजार के मंगरु चौक से निकल कर गरजौल पहाड़पुर होती हुई सराय तथा भगवानपुर जानेवाली सड़क बदहाल है. इससे क्षेत्र के कई गांव के लोगों को रास्ता बदल कर आने-जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है. सड़क की ऐसी स्थिति है की 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को ढाई से तीन घंटों का समय गंवाना पड़ता है. इसके बावजूद इस सड़क का निर्माण नहीं कराये जाने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है.
मालूम हो कि जिले के भगवानपुर प्रखंड को महुआ अनुमंडल से जोड़ने वाली इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग आते-जाते हैं, जो सड़क की बदहाली के कारण अपनी जान हथेली पर रख इस मार्ग से यात्रा करते हैं. गत विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में जनसंपर्क करने आये स्थानीय विधायक तेजप्रताप यादव ने इस सड़क से गुजरते समय भी अपनी टिप्पणी की थी. सड़क का आलम यह है की पता ही नही चलता की सड़क पर चल रहे हैं या चंवर में ट्रैक्टर पर बैठे कर यात्रा कर रहे हैं.
पूरी तरह सड़क बड़े -बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी है. इससे लोग ग्रामीण सड़कों का सहारा लेकर कई गांवों का भ्रमण कर अपनी मंजिल पर जाते-आते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तो महुआ के विशुनपुर हीराराम उर्फ़ पहाड़पुर पंचायत के लोगों को हो रही है. लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष संजीत कुमार, संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, पूर्व मुखिया उमाशंकर कुमार, राजेश्वर राय, शिवदानी मिश्रा, कृष्ण कुमार भार्गव, मुकेश कुमार यादव, राजेश मिश्रा, केसरी जी आदि लोगों ने स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से इस सड़क को अविलंब बनवाने की मांग की है.