हाजीपुर : राष्ट्रीय युवा विकास द्वारा चलाये जा रहे आरवाइवीपी आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण संपन्न हुआ. जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में कार्यक्रम का समापन हुआ. संगठन के अध्यक्ष किसलय किशोर ने बताया कि बीते दो सितंबर को लालगंज प्रखंड से संगठन ने आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया था.
कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन की समस्याओं और उनके समाधान के बीच कड़ी बनना है. कार्यक्रम के दौरान जिले के वैशाली, महुआ, भगवानपुर आदि प्रखंडों के विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला एवं बैठकें आयोजित की गयीं. लोगों की समस्याएं जानने और उन्हें निबटाने का प्रयास किया गया. सैकड़ों लोगों को संगठन के साथ जोड़ा गया. जिलाध्यक्ष रविशंकर एवं महासचिव राजा उत्सव ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत 15 सितंबर को होगी.
कार्यक्रम में जिला सचिव सह प्रवक्ता गौरव भारद्वाज, प्रजीत कुमार, लव भारद्वाज, सतीश कुमार, रूपेश पांडेय, मुकेश, अमित कुमार, विक्की कुमार , कुंदन चौधरी, कृष्णकांत भोला,विनोद कुमार ,रवि कुमार सिंह, स्वर्ण गुंजन आदि कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभायी.