एसएफसी गोदाम जानेवाली सड़क हुई जर्जर
Advertisement
सड़क की मरम्मत कराने की मांग
एसएफसी गोदाम जानेवाली सड़क हुई जर्जर देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के परिसर में बने एसएफसी के गोदाम जाने के लिए सड़क नहीं है. गोदाम में अनाज लेकर भारी वाहन मिट्टी के रास्ते से होकर आते है. इसके कारण जब भी बारिश होती है, पूरे परिसर में कादो -कीचड़ हो जाता है. खाद्यान्न लेकर […]
देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के परिसर में बने एसएफसी के गोदाम जाने के लिए सड़क नहीं है. गोदाम में अनाज लेकर भारी वाहन मिट्टी के रास्ते से होकर आते है. इसके कारण जब भी बारिश होती है, पूरे परिसर में कादो -कीचड़ हो जाता है. खाद्यान्न लेकर भारी वाहन उसी रास्ते से होकर गोदाम में आते हैं. जिसके कारण हमेशा कोई न कोई वाहन सड़क पर फंस जाता है. गोदाम से देसरी एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सभी डीलर अनाज वितरण के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकान पर ले जाते हैं. इससे डीलरों को आने- जाने एवं खाद्यान्न ले जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
डीलरों ने बताया कि अनाज ले कर जा रहे वाहन जब फंस जाते हैं तो एक वाहन से दूसरे वाहन में अनाज को उठा कर रखना पड़ता है, जिसके कारण मजदूर अधिक पैसा मांगते हैं. दूसरी ओर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय, अस्पताल, थाना, बीआरसी, एसएफसी गोदाम, चकजमाल पंचायत एवं देसरी प्रखंड को सहदेई प्रखंड से जोड़ने वाली सड़क में सहदेई बुजुर्ग बाजार में नहर पर बना पुल अत्यंत जर्जर हो चुका है. वह किसी समय ध्वस्त हो सकता है, जिससे अावागमन बाधित होने की संभावना बन गयी है, जिसको लेकर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, मुखिया पिंकी देवी, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सुमन ने पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव से एसएफसी गोदाम जानेवाली सड़क एवं जर्जर पुल को बनवाने की मांग की है.
कादो-कीचड़ से भरी एसएफसी गोदाम जाने वाली सड़क.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement