Advertisement
14 माह पूर्व अपहृत पुत्र के मिलने पर परिजनों में खुशी
हाजीपुर : हाजीपुर स्टेशन पर शुक्रवार की शाम उस समय अजीबो-गरीबी स्थिती उन्पन्न हो गयी, जब 14 माह पूर्व गायब हुआ बच्चा अचानक अपनी मां के पास पहुंच कर रोने लगा. सामने देख उसकी मां रीता देवी के आंखों में खुशी को आंसू बहने लगे. जैसे ही सब्जी विक्रेता रीता देवी ने अपने पुत्र को […]
हाजीपुर : हाजीपुर स्टेशन पर शुक्रवार की शाम उस समय अजीबो-गरीबी स्थिती उन्पन्न हो गयी, जब 14 माह पूर्व गायब हुआ बच्चा अचानक अपनी मां के पास पहुंच कर रोने लगा. सामने देख उसकी मां रीता देवी के आंखों में खुशी को आंसू बहने लगे. जैसे ही सब्जी विक्रेता रीता देवी ने अपने पुत्र को गले लगाया कि एक व्यक्ति वहां बच्चे को लेने पहुंच गया. उस व्यक्ति को देख महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुन कर आस-पास के सब्जी विक्रेता जुट गये. उस व्यक्ति पर अपने बच्चे की चोरी करने का अारोप लगाने लगे. उस युवक ने बताया कि मैं छपरा बाल कल्याण पदाधिकारी रंजीत कुमार हूं.
यह बच्चा मुझे 14 माह पूर्व मुजफ्फरपुर में भटकते हुए मिला था, जिसे बाल गृह में रखा गया था, जिसकी तबीयत खराब होने के कारण पीएमसीएच में दिखा कर लौट रहा था. मगर, कोई भी उसकी बात नहीं मान रहा था. लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने बच्चे और उसकी मां को नगर थाने लायी .नगर थाना क्षेत्र के बागमूसा निवासी शिव सिंह की पत्नी रीता देवी ने 14 माह पूर्व अपने पुत्र 10 वर्षीय सोनू कुमार के अपरहण का मामला नगर थाना में दर्ज कराया था. पुलिस पदाधिकारी, बच्चे की मां और बच्चे से पूछताछ कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement