29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर चूकी निगाह, तो लगेगा चूना

हाजीपुर : तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिये हैं. बीते बुधवार की रात से पेट्रोल के दाम 3.38 रुपये और डीजल में 2.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. बीते एक साल के अंदर पेट्रोल व डीजल के दाम में कई बार बढ़ोतरी हुई. इसका असर आम लोगों के […]

हाजीपुर : तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिये हैं. बीते बुधवार की रात से पेट्रोल के दाम 3.38 रुपये और डीजल में 2.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. बीते एक साल के अंदर पेट्रोल व डीजल के दाम में कई बार बढ़ोतरी हुई. इसका असर आम लोगों के बजट पर पड़ रहा है. खास कर प्राइवेट कंपनियों में काम करनेवाले लोगों पर इसका खासा असर पड़ता है. महंगे पेट्रोल व डीजल भरवाते वक्त चौकन्ने रहें, नहीं तो महंगाई के इस दौर में जरा-सी लापरवाही के चलते आपको चपत लग सकती है. कई पेट्रोल पंपों पर वाहन में पूरी राशि के बजाय कुछ कम तेल डालने और मशीन के साथ छेड़छाड़ के चलते ग्राहकों को कम पेट्रोल और डीजल मिलते हैं. माइलेज नहीं मिलने पर वाहन मालिक इसकी शिकायत वाहन कंपनी की एजेंसी से करते हैं.
सील तोड़ कर गड़बड़ी : इंडियन ऑयल के एक अधिकारी की मानें तो इलेक्ट्रॉनिक मशीन में गड़बड़ी करने की संभावनाएं कम हैं. लेकिन कई जगहों पर ऐसी शिकायतें मिली हैं कि डीलर तेल कंपनी की तरफ से लगायी गयी सील को तोड़ कर या दूसरे तरीके से जुगाड़ लगा लेते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां और दूसरी एजेंसियां लगातार मशीनों की जांच करती रहती है. जांच में गड़बड़ी मिलने पर कुछ पंपों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी है.
पेट्रोल में मिलावट की आशंका : हाइवे और दूरदराज स्थित पेट्रोल पंपों पर तेल में मिलावट और कम तेल देने की आशंका ज्यादा होती है. पेट्रोल पंप के मालिक व मैनेजर भी स्वीकार करते हैं कि ग्राहकों की नजर हटते ही तेल भरने वाला कर्मचारी गड़बड़ कर सकता है.
खासकर उस वक्त जब आप मोबाइल पर बात कर रहे होते हैं अथवा गाड़ी में बैठ कर ही पेट्रोल भरवा रहे होते हैं. इसलिए ग्राहकों को खास ध्यान रखना चाहिए.क्या कहते हैं पंप व्यवस्थापक : ग्राहक की लापरवाही के चलते कर्मचारी तेल डालते वक्त गड़बड़ी कर सकता है. इसलिए तेल डलवाते वक्त लोगों को पूरी तरह चौकस रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें