17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला नहीं रहने से सड़क पर रहता है जलजमाव

शहर के वार्डों में व्याप्त समस्याओं और नागरिकों की सुविधाओं की जानकारी को लेकर प्रभात खबर ने शहर के सभी वार्डों के वार्ड स्कैन का अभियान चला रखा है़ इसके तहत हमारे प्रतिनिधि हर वार्ड में बारी-बारी से पहुंच कर नागरिकों से बात करते हैं और प्रभात खबर उन्हें खबरों के माध्यम से आपके नगर […]

शहर के वार्डों में व्याप्त समस्याओं और नागरिकों की सुविधाओं की जानकारी को लेकर प्रभात खबर ने शहर के सभी वार्डों के वार्ड स्कैन का अभियान चला रखा है़ इसके तहत हमारे प्रतिनिधि हर वार्ड में बारी-बारी से पहुंच कर नागरिकों से बात करते हैं और प्रभात खबर उन्हें खबरों के माध्यम से आपके नगर पर्षद तथा जिला प्रशासन के सामने लाकर उसके समाधान का प्रयास किया जाता है. इस कड़ी में वार्ड संख्या 27 से संबंधित समस्याओं को सामने लाया जा रहा है. पेश है वार्ड 27 की स्कैन रिपोर्ट़

हाजीपुर : शहर के प्रमुख मार्गों और एनएच से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बसता है वार्ड संख्या 27. इस वार्ड के वार्ड पार्षद और नगर पर्षद की बेरुखी वार्ड के साथ ऐसी है कि वार्डवासियों को उनके दर्शन किये माह बीत जाता है. वार्ड के लोगों को अपने वार्ड पर्षद और नगर पर्षद से हमेशा से ही काफी शिकायत रही है. वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड पर्षद और नगर पर्षद इस वार्ड के साफ-सफाई की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं.
वार्ड में चारों तरफ फैली गंदगी, स्ट्रीट लाइट का बंद रहना, पीने के पानी का सप्लाइ नहीं होना और सड़क किनारे कहीं भी नाला नहीं होना जैसी कई मुख्य छोटी-छोटी समस्याएं हैं, जो नागरिकों की बड़ी परेशानी का कारण बनी रहती हैं. वार्ड के नागरिकों का कहना है कि सफाई कर्मी इस वार्ड में कभी-कभी ही आते हैं और इस वार्ड में कूड़ा कई-कई दिनों तक सड़क किनारे पड़ा रहता है, जो कुछ दिनों बाद बदबू देने भी लगता है. इस वार्ड में हर दस कदम पर जलजमाव देखने को मिल ही जाता है
और कही-कही तो इतना ज्यादा जलजमाव होता है कि इसका नजरा किसी छोटे-छोटे तालाब जैसा होता है. इस वार्ड में पतली सड़कों का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन सड़क किनारे नालों को पूर्णतः बंद कर दिया गया है, जिससे वार्डवासियों के घरों का सारा पानी सड़क किनारे ही जमा देखने को हमेशा मिलता है और बरसात के दिनों में तो यह पूरा वार्ड छोटे-छोटे तालाब में तब्दील हो जाता है.
वार्ड में पानी की निकासी का कोई भी स्रोत नहीं : वार्ड नंबर 26 से ही कॉलोनी तक कहीं भी नाला नहीं होने के कारण पूरे वार्ड में चंद कदमों पर सड़क किनारे गंदगी का जमाव और घरों का पानी नजर आता है. यहां का सारा कूड़ा रोड किनारे ही फेंका जाता रहा है और कूड़ा-कचरे को उठाने का काम भी कई-कई दिनों बाद ही किया जाता है. इस वार्ड में सड़क किनारे कूड़ा-कचरा तो देखने को मिल ही जायेगा, लेकिन कहीं भी कूड़ादान नजर नहीं नजर आता है.
पानी और स्ट्रीट लाइट भी नहीं : इस वार्ड में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट और पीने के पानी के सप्लाई की भी बड़ी समस्या है. कई जगहों पर पाइपलाइन तो लगा दिया गया है, लकिन पानी का सप्लाइ नहीं दिया गया है. स्ट्रीट लाइट भी कई खंभों की ख़राब पड़ी है, जिससे अंधेरा पसरा रहता है़
नाली नहीं होने से सड़क पर कीचड़ से गुजर कर जाने को विवश हैं लोग.
सड़क व नालों की मरम्मत जरूरी
वार्ड पार्षद शिव कुमार भगत का कहना है कि वार्ड की समस्या काफी गंभीर है और सभी समस्याओं के बारे में सभापति से चर्चा की जाती है. वार्ड में सड़क किनारे नालों की मरम्मत का काम काफी जरूरी है और उसे जल्द-से-जल्द सभापति से चर्चा कर काम शुरू कर दिया जायेगा. समस्या मेरी नजरों से ओझल नहीं है. पानी की समस्या के बारे में भी नगर पर्षद में बात रखी गयी है.
शिव कुमार भगत, वार्ड पार्षद
क्या कहते हैं नागरिक
नगर पार्षद और वार्ड पार्षद कभी हमारे वार्ड में नजर नहीं आते हैं. उनकाे इस वार्ड के विकास का काम के लिए भी ध्यान होना चाहिए, जो कहीं भी नजर नहीं
आता है. यहां सफाई कर्मी भी काफी दिनों बाद ही आते हैं और खानापूर्ति कर वे चले जाते हैं़ इसके कारण कूड़ा चारों तरफ कई दिनों तक फैला रहता है.
राहुल कुमार
हमारे वार्ड में कई गलियों में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. वार्ड की मुख्य सड़क के साथ भी कही नाला नहीं होने के कारण सड़क की दोनों तरफ घरों का कूड़ा व कचरा फैला रहता है, जो फिर धीरे-धीरे संक्रमित हो जाता है.
हरिशंकर सिन्हा
नगर पर्षद को चाहिए कि वह रोड किनारे जल्द-से-जल्द नाले का निर्माण कराये, जिससे की पानी की निकासी की जा सके. कचरे को प्रतिदिन उठाने का काम करना चाहिए. वार्ड में वार्ड पार्षद और नगर पार्षद को आते-जाते रहना चाहिए, जिससे उन्हें वार्ड के हालात का जायजा मिलता रहे.
रीभा देवी
पानी की बहुत बड़़ी समस्या है. यहां पाइपलाइन तो डाला गया है, लकिन पानी का सप्लाइ नहीं दिया गया है. स्ट्रीट लाइट भी कई जगहों पर नहीं जलती है. बड़ी-बड़ी सड़कें बनायी जा रही हैं, लेकिन रोड को जोड़नेवाली छोटी सड़क पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं है.
धीरज कुमार
नगर के चौतरफा विकास का किया जा रहा प्रयास
नगर में सड़क, नाला जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर लगातार काम चल रहा है. कुछ काम को बरसात की वजह से रोक गया है, जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. नगर के विकास के लिए चौतरफा प्रयास किये जा रहे हैं और प्राथमिकता के आधार पर सभी सुविधाओं को ध्यान में रख कार्य किये जा रहे हैं़
हैदर अली, सभापति, नगर पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें