14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भइया मोरे राखी के बंधन को निभाना …

हाजीपुर : रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत राखी बांध कर लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहन की रक्षा का संकल्प लेते हुए तोहफे दिये. इस दौरान बहनों ने भाइयों की मंगल आरती का चंदन का तिलक लगाया और मुंह मीठा कराया. […]

हाजीपुर : रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत राखी बांध कर लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहन की रक्षा का संकल्प लेते हुए तोहफे दिये. इस दौरान बहनों ने भाइयों की मंगल आरती का चंदन का तिलक लगाया और मुंह मीठा कराया. आवासीय परिसरों में चहल-पहल एवं उत्सवी माहौल बना रहा.
बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों तक इस त्योहार में शामिल रहे. आपसी प्रेम, सौहार्द एवं उमंग ने त्योहार की खुशी को बढ़ा दिया था.बहनों ने सजायी पूजा और आरती की थाल : अहले सुबह से ही बहनें रक्षाबंधन की तैयारी में जुट गयीं. स्नान-ध्यान के बाद नये परिधान को धारण कर तैयार हुई. रोरी-कुमकुम, मिठाई, दीपक आदि से आरती की थाल सजायी. भाइयों से राखी बंधवाने के लिए छोटे भाइयों को भी तैयार की और बड़े भाइयों से आग्रह किया. इस दौरान आसपास एवं सगे-संबंधियों का आना-जाना लगा रहा.
बाजारों में रही चहल-पहल : त्योहार को लेकर बाजारों, आवासीय परिसरों एवं मुहल्लों में चहल-पहल बनी रही. हर उम्र की बहनों में राखी बांधने की आपाधापी मची हुई थी. कई बहनें विभिन्न वाहनों से भाई के यहां पहुंचीं और जो बहनें नहीं आ सकी वहां भाई पहुंच रहे थे.
ब्रह्माकुमारियों ने बांधा रक्षासूत : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रक्षाबंधन का त्योहार उल्लासपूर्वक मनाया गया. विश्वविद्यालय की संचालिका ब्रह्मा कुमारी अंजली बहन के नेतृत्व में ब्रह्म कुमारी बहनों ने जिला जज अखिलेश कुमार जैन, जिलाधिकारी रचना पाटील, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन को रक्षासूत्र बांधी. उन्होंने सभी मिडिया कार्यालयों में पहुंच कर राखी बांधी. विश्वविद्यालय के राजपूत नगर केंद्र पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिन्हें ब्रह्म कुमारियों ने रक्षासूत्र बांधा.
अांबेडकर कॉलोनी में सामूहिक रक्षाबंधन : नगर की आंबेडकर कॉलोनी में सामूहिक रूप से बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध कर मंगलकामना की. भाइयों ने भी उनकी रक्षा का संकल्प दोहराते हुए उपहार दिया. बहनों ने तिलक और मिठाई खिला कर आरती उतारी.
कार्यक्रम में कॉलोनी की नंदनी कुमारी, चांदनी कुमारी, कामिनी कुमारी, देव कुमार, उपेंद्र राम, नीरज कुमार, राजीव कुमार, ललन राम, रामू राम, राजू राम आदि शामिल हुए.
गांवों में भी दिखा उत्साह : प्रेमराज/बेनीपट्टी पीरापुर. अमिट प्रेम का द्योतक रक्षाबंधन का त्योहार क्षेत्र में परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखियां
बांधीं. प्रेमराज, बलॉक चौक, पटेल चौक, पिरोई दुर्गा चौक, कबीर चौक, काशिमी चौक, बकसामा, भजिया, ईस्माइलपुर आदि
स्थानों पर भी रक्षाबंधन के मौके पर बहनों ने राखियां बांध कर भाइयों की सलामती की दुआएं मांगीं.
क्षेत्र के प्रतिनिधियों में पिरोई समसुद्दीन के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, इस्माइलपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह ने इस मौके पर बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें