महुआ सदर : महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग के फुलार चौक के पास मनमाना यात्री भाड़ा के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया जा रहा था. जाम करनेवालों का समर्थन कर रहे फुलार गांव निवासी सह जिला पर्षद पद के प्रत्याशी दिलीप कुमार जायसवाल के 22 वर्षीय पुत्र एवं युवा जागृति अभियान के प्रांतीय प्रमुख आलोक कुमार कर रहे थे. वहीं, आलोक को महुआ वाहन पड़ाव के संचालक मनोज राय द्वारा अपने चार गुर्गों की मदद से पकड़ कर उन्हें स्कॉर्पियो पर लाद कर कहीं अन्यत्र ले जाकर हत्या कर देने की आशंका को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. आक्रोशित लाेग वाहन पड़ाव संचालक के पिता सकल राय की जम कर पिटाई करने के उपरांत उनके घर से पकड़ कर घसीटते हुए लापता युवा नेता आलोक कुमार के घर के पास के पेड़ में बांध कर बंधक बनाये हुए हैं.
Advertisement
बेटे पर अपहरण का आरोप पिता को पेड़ से बांध कर पीटा
महुआ सदर : महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग के फुलार चौक के पास मनमाना यात्री भाड़ा के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया जा रहा था. जाम करनेवालों का समर्थन कर रहे फुलार गांव निवासी सह जिला पर्षद पद के प्रत्याशी दिलीप कुमार जायसवाल के 22 वर्षीय पुत्र एवं युवा जागृति अभियान के […]
बंद हो गया अपहृत युवक का मोबाइल : लापता युवा नेता आलोक कुमार के पिता श्री जायसवाल के पिता द्वारा बताया गया कि दिन के अपराह्न 1.30 बजे वाहन पड़ाव संचालक मनोज कुमार राय द्वारा उनके मोबाइल पर अपने पुत्र आलोक को बंधक बनाये जाने की सूचना मिली. उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. उन्होंने आशंका जतायी है कि उनके पुत्र की हत्या कर दी गयी है. इधर, स्थानीय प्रशासन के लिए आलोक कुमार का लापता होने की सूचना सिरदर्द बन चुकी है. उन्हें जहां से भी उक्त युवा नेता के शव मिलने तक कि अफवाह मिलती है, वह वहीं दौड़ लगा देते हैं. उक्त घटना के लगभग छह घंटे के होने के बावजूद वाहन पड़ाव संचालक मनोज राय एवं आलोक कुमार से संबंधित कोई पुख्ता खबर नहीं मिलने से परेशान डीएसपी अनंत कुमार राय, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद तमाम कोशिशें कर थक चुके हैं, लेकिन उक्त युवा नेता का सुराग पाने में अब तक विफल रहे. इधर, युवा नेता आलोक कुमार के घर पर राजद के पूर्व प्रत्याशी जागेश्वर राय, संजीत कुमार, अभिषेक कुमार, व्यापारी सब के सचिव अमर गुप्ता समेत अनेक लोगों का तांता लगा हुआ है. सभी लोग आलोक कुमार के परिजनों को सांत्वना देने में लगे हैं. लापता युवा नेता आलोक के घर में चीख-पुकार मची है.
वहीं, दूसरी ओर किसी प्रकार की घटना से सशंकित महुआ थाने की पुलिस वज्र वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन के साथ घटनास्थल पर जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement