Advertisement
नशा खिला तीन को लूटा
पोझियां गांव में सड़क किनारे 23 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में मिला सराय/भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर गांव में नशे की हालत में मिले दो युवकों को सराय पुलिस ने सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया है. इधर लालगंज के पोझियां गांव से बेहोशी की हालत में मिले 23 वर्षीय युवक को पुलिस […]
पोझियां गांव में सड़क किनारे 23 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में मिला
सराय/भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर गांव में नशे की हालत में मिले दो युवकों को सराय पुलिस ने सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया है. इधर लालगंज के पोझियां गांव से बेहोशी की हालत में मिले 23 वर्षीय युवक को पुलिस ने रेफरल अस्पताल में भरती कराया.
सराय पुलिस ने बताया कि आसनसोल से आ रहे महुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी और सतीश पासवान को पटना जंकशन पर उतरने के बाद ऑटो चालक ने महुआ पहुंचाने की बात कह कर गाड़ी में बैठा लिया. रास्ते में ही नशा खिलाकर बेहोश कर युवकों से नकदी समेत अन्य सामान लूट कर सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर गांव के समीप सड़क किनारे फेंक कर चलते बना. ग्रामीणों की सूचना पर सराय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर नशे की हालात में गिरे युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां होश में आने पर युवकों ने सराय पुलिस को आप बीती सुनाई. दो दिन पूर्व भी नशाखुरानी गिरोह ने सराय थाने के ही सरसइ गांव के समीप सड़क किनारे युवक को शिकार बनाया था.
लालगंज संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र में नशाखुरानी गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. मंगलवार की सुबह पोझियां-सराय रोड के पोझियां गांव स्थित रामचंद्र सिंह के चिमनी की ओर जाने वाली सड़क किनारे 23 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में मिला. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. लालगंज पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया. युवक हरे रंग की टी शर्ट तथा ब्लू रंग की जींस पैंट पहने हुए है.
ग्रामीणों ने बताया कि पानी का छींटा मार कर युवक को होश में लाने का बहुत प्रयास किया गया पर वह होश में नहीं आया. वह इतना ही बोल सका कि उसका घर दरियापुर है और वह बेंगलुरू से आ रहा था. फिलहाल वह यहां कैसे पंहुचा, नशाखुरानी गिरोह ने उसे कहां शिकार बनाया, क्या लूट हुई, इसका पता नहीं चल सका है. यह युवक के होश में आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement