29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण में लापरवाही पर चयनमुक्त होंगी आशा

हाजीपुर : जिले में नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य से संबंधित अन्य जिम्मेवारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतनेवाली आशा के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रचना पाटिल ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निष्र्किय आशा की सूची जिला मुख्यालय को भेजते हुए उन्हें चयनमुक्त करने […]

हाजीपुर : जिले में नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य से संबंधित अन्य जिम्मेवारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतनेवाली आशा के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रचना पाटिल ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निष्र्किय आशा की सूची जिला मुख्यालय को भेजते हुए उन्हें चयनमुक्त करने की कार्रवाई शुरू करें. बैठक की अध्यक्षता करती हुईं डीएम ने प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहनेवाली सीडीपीओ तथा बीडीओ से कारणपृच्छा करने का निर्देश दिया.
मात्र 81 प्रतिशत टीकाकरण पर नाराजगी : बैठक में सबसे पहले नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. इसमें जानकारी मिली कि राज्य स्तर पर पूर्ण टीकाकरण का आच्छादन जहां 85 प्रतिशत है, वहीं वैशाली जिले में यह मात्र 81 प्रतिशत है.
जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा. समीक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पातेपुर, राघोपुर तथा महुआ का प्रतिशत जिला स्तर से कम पाया गया. यह भी जानकारी मिली कि पातेपुर, राघोपुर एवं हाजीपुर शहरी क्षेत्रों में अद्यतन ड्यू लिस्ट का संधारण नहीं किया जा रहा है. इस पर डीएम ने कार्यक्रम के सहभागी केयर इंडिया के प्रतिनिधियों को प्रखंडों की एएनएम एवं आशा को ड्यू लिस्ट तैयार करने का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया.
प्रसूताओं का खाता खोलने में टालमटोल करने पर बैंकों पर होगी कार्रवाई : बैठक में प्रसूताओं का बैंक खाते खुलवाने में पेश आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गयी. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खाता खोलने में आनाकानी करनेवाले बैंकों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जीरो बैलेंस पर एकाउंट खोलने में जिस किसी बैंक के द्वारा टालमटोल किया जा रहा है, उस बैंक का नाम और शाखा का विवरण उपलब्ध कराएं ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.
पीएचसी प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक होंगे सम्मानित : समीक्षा बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिले के देसरी, गोरौल, बिदुपुर, चेहराकलां तथा हाजीपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों की सराहना की गयी.
जिलाधिकारी ने इनके कार्यकलाप की तारीफ करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य सूचकांकों पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले सभी पांच एमओआइसी एवं हेल्थ मैनेजर यदि लगातार तीन महीने तक टॉप पांच में स्थान प्राप्त करते हैं, तो उन्हें स्टार रेटिंग देते हुए सम्मानित किया जायेगा.
बैठक में ये हुए शामिल : समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ यदुनंदन प्रसाद, डीपीएम मणिभूषण झा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों के अलावा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सीडीपीओ शामिल थे. डीएम ने वर्षा जल संचयन के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अधिकारियों को प्रोत्साहित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें