हाजीपुर : भारत स्काउट एवं गाइड के कैडेट नि:स्वार्थ रूप से सामाजिक कार्यों में जुटे रहते हैं. चाहे प्राकृतिक आपदा हो, बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन हों या फिर मानव जनित आपदाओं से प्रभावित लोगों की सेवा की बात हो हर वक्त कैडेट तत्पर रहते हैं. जीए इंटर स्कूल परिसर में स्काउट एवं गाइड वैशाली द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय पेट्रौल लीडर कोर्स शिविर सह सेमिनार के समापन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अवधेश सिंह ने यह बातें कहीं. श्री सिंह ने संस्था एवं कैडेटों की जम कर प्रशंसा की.
उन्होंने कैडेटों द्वारा आयोजित कैंप फायर का उद्घाटन किया और कैडेटों के बनाये टेंट, गजट, पिरामिड के अलावे व्यायाम, लेजिम एवं डंबल के प्रदर्शन का निरीक्षण किया. कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की.
इसके पहले जीए इंटर विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश झा ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्नयन प्रताप ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि शिविर में 40 विद्यालयों के चयनित 140 लीडर शिविर में शामिल हुए जिन्हें प्रशिक्षित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गीत के अलावे इंसानियत की पहल एवं लड़कियों की शिक्षा पर आधारित एकांकी की प्रस्तुति ने लोगों को मुग्ध कर दिया.
नाटक में निशा, उन्नयन, जूली, सुजाता, प्रिया, प्रीति, आलिया, रुचि, आंचल, प्रभाकर, आकांक्षा, नेहा, पूजा, शालिनी, मधु आदि शामिल थीं. विधायक ने स्काउट भवन परिसर को देखा और समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने लाइट, शौचालय, कला मंच एवं सभाकक्षा की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. समापन कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त ने रोबर-रेंजर प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे उमेश प्रसाद सिंह एवं अन्नु कुमारी को सम्मानित किया.
संचालन स्काउट शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन पानापुर धर्मपुर के प्राचार्य छठ्ठू यादव ने किया. कार्यक्रम का समापन सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया गया. इस अवसर पर इमरान हसन, सुभाष यादव, केकी कृष्ण, महेश राय, ललित शुक्ला, कुमारी विभा रानी, डॉ नीरज, सत्येंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे.