हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी लालपोखर स्थित घर में देहज के लिये विवाहिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लालपोखर निवासी शत्रुघ्न तिवारी की 24 साल की बेटी काजल की शादी एक साल पहले मुजफ्फरपुर में सागर मिश्रा से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही देहज के लिये सास, ससुर और पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इस दौरान कई बार काजल के साथ मारपीट की गयी जिसकी सूचना उसने अपने पिता को दी थी. इसके बाद पिता ने उसे अपने घर बुला लिया.
बताया गया है कि काजल नैहर के घर पर अकेली थी तो सास, ससुर और उसके पति सागर मिश्रा ने घर में घुस कर मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. मारपीट की अावाज सुन उसकी फुआ निशा देवी वहां पहुंची और शाेर मचाया. इसके बाद सास, ससुर और पति भाग निकले.
वहीं मारपीट से गंभीर रूप से घायल काजल देवी को बेहोश देख निशा देवी ने उसके पिता को फोन पर सूचना दी. बताया जाता है कि लड़की के पिता सदर थाना में प्राइवेट गाड़ी चालक हैं. सूचना पाकर शत्रुघ्न तिवारी ने अपनी घायल बेटी को सदर अस्पताल में भरती कराया है. इस संबंध में नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.