17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोरों के सॉफ्ट टारगेट बने नर्सिंग होम

हाजीपुर : वाहन चोरों का सॉफ्ट टारगेट शहर के नर्सिंग होम बने हुए हैं. हाल के दिनों में शहर में शहर में जितने भी वाहन चोरी के मामले दर्ज कराये गये हैं, उनमें से अधिकतर शहर के नर्सिंग होम में हुई चोरी की घटनाएं हैं. समाहरणालय एवं व्यवहार न्यायालय बंद रहने पर वाहन चोर नर्सिंग […]

हाजीपुर : वाहन चोरों का सॉफ्ट टारगेट शहर के नर्सिंग होम बने हुए हैं. हाल के दिनों में शहर में शहर में जितने भी वाहन चोरी के मामले दर्ज कराये गये हैं, उनमें से अधिकतर शहर के नर्सिंग होम में हुई चोरी की घटनाएं हैं. समाहरणालय एवं व्यवहार न्यायालय बंद रहने पर वाहन चोर नर्सिंग होम और अस्पताल का रुख करते हैं, जहां दूर-दराज से आये लोग अपनी वाहन खड़ी कर अपने मरीज की इलाज में व्यस्त हो जाते हैं

या फिर रात्रि में सो जाते हैं और ये आसानी से अपना हाथ साफ कर चलते बनते हैं.

एक ही दिन में तीन बाइकों की चोरी : बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव निवासी चंद्रशेखर दास के पुत्र धीरेंद्र दास की हीरो पैशन प्रो बाइक सदर अस्पताल के ओपीडी के सामने से तब हो गयी, जब वे बाइक खड़ी कर ओपीडी में दिखाने गये. सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के खरीका गांव निवासी दशरथ शर्मा के पुत्र नंद किशोर शर्मा की बाइक पोखरा मोहल्ला स्थित शशांक नर्सिंग होम के निकट से तब हो गयी,
जब वे एक आदमी से मिलने गये. सबलपुर गांव निवासी राजेंद्र राय के पुत्र अमरजीत राय की बाइक जौहरी बाजार स्थित पॉली क्लिनिक के निकट से हो गयी. पुलिस ने तीनों मामलों को दर्ज कर लिया है व मामले की छानबीन में जुट गयी है.
दूर-दराज से इलाज कराने के लिए आनेवाले बनते हैं शिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें