14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बारिश से शहर में भरा पानी

लापरवाही . पैसे खर्च होने के बाद भी नहीं हो सकी नाले की उड़ाही जिस एनजीओ को कार्य सौंपा गया था वह नहीं कर सका पूरा बारिश होते ही नगर पर्षद के कार्य की खुलने लगी पोल हाजीपुर : मॉनसून की बारिश से गरमी से राहत तो मिली लेकिन शहर में पानी भर गया. जल […]

लापरवाही . पैसे खर्च होने के बाद भी नहीं हो सकी नाले की उड़ाही

जिस एनजीओ को कार्य सौंपा गया था वह नहीं कर सका पूरा
बारिश होते ही नगर पर्षद के कार्य की खुलने लगी पोल
हाजीपुर : मॉनसून की बारिश से गरमी से राहत तो मिली लेकिन शहर में पानी भर गया. जल जमाव और कीचड़ ने नगर पर्षद की नाला उड़ाही की पोल खोल कर रख दी. कई मुहल्लों में जल जमाव से लोग परेशान हो गये. सोमवार को रुक-रुक कर शहर के कई हिस्सों में सड़क कीचड़ से भर गया. आधे-अधूरे नाला निर्माण और नाला उड़ाही में बरती गयी उदासीनता से घरों में पानी जमा हो गया.
कई हिस्सों में आधे-अधूरे नाले का निर्माण : शहर के कई हिस्सों में आधे अधूरे नाले का निर्माण किया गया है जबकि कई हिस्सों में नाला उड़ाही में उदासीनता बरती गयी है. नगर के अनवरपुर से स्टेशन तक नाले का निर्माण तो हुआ है, लेकिन निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है. यही हाल अंजनपीर चौक से बागमली टेंपो स्टैंड तक का है. बागदुल्हन में सड़कों से ऊंचे नाले का निर्माण किया गया है. पोखरा मुहल्ला, मुफ्ती मुहल्ला, एेतिहासिक गांधी आश्रम, शाही कॉलोनी आदि में भी जल जमाव का संकट बढ़ गया है.
एेतिहासिक गांधी आश्रम की स्थिति दयनीय : ऐतिहासिक गांधी आश्रम की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से कई गंभीर बीमारी का खतरा उत्पन्न हो गया है. शिवाजी द्वार से खादी भंडार गांधी आश्रम की सड़क कीचड़ और जल जमाव से बेहाल है. इन सड़कों पर 24 घंटे जल जमाव बना रहता है. सूत्र बताते हैं कि सब्जी मंडी स्थित नाले का पानी ओवर फ्लो कर सड़कों पर बहता है. इस सड़क में कई होटल भी संचालित हैं जिनका गंदा पानी भी सड़क पर ही बह रहा है. हालांकि नाला बना हुआ है, लेकिन वह भरा है. सूत्र ने यह भी बताया कि थोड़ी बहुत बारिश का फायदा उठाते हुए लोग गंदा पानी सड़कों पर बहा देते हैं. वर्षा हो अथवा नहीं सड़क पर जल जमाव हमेशा दिखता है.
कचरे का सही उठाव नहीं करते सफाई कर्मी
जाम से शहर हुआ अस्त-व्यस्त
एक तो माॅनसून की बारिश दूसरा शहर में लगे महाजाम से लोग परेशाम और हलकान रहे. महात्मा गांधी सेतु पर जाम होने से राम अशीष चौक से पासवान चौक तक सभी तरह के वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. दिग्घी गुमटी से एनएच 77 एवं स्टेशन रोड भी विशेष प्रभावित रहा. जढुआ से कोनहारा बाइपास में गंभीर स्थिति बनी रही. पूरा शहर हलकान और परेशान रहा. जाम से निबटने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे थे. गाड़ी सरकती रही. देर शाम किसी तरह जाम से लोगों ने राहत पायी.
नप ने की है बारिश के पहले नाला उड़ाही
नगर पर्षद ने माॅनसून के पहले नाला उड़ाही करायी है, लेकिन यह उड़ाही आधा अधूरा ही हो पाया है. नाला उड़ाही में उदासीनता बरती गयी. शहर के मुख्य नालों को छोड़ दें तो किसी भी वार्ड में नाला उड़ाही का कार्य ठीक से नहीं किया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो जल जमाव को देखते हुए पूरे शहर की नाला उड़ाही का आदेश दिया, लेकिन नाला उड़ाही में जिस एनजीओ की देखरेख में कार्य किया गया उसने उदासीनता बरती और कामचलाऊ नाले की उड़ाही करा दी. गांधी आश्रम मुहल्ले में घरों में पानी जमा होना शुरू हो गया है. कई इलाकों में तो बस आधा अधूरा ही कार्य हुआ तो कई इलाकों में छोड़ दिया गया.
स्थानीय लोग बताते हैं कि मुख्य सड़क के किनारे के नालों की उड़ाही हुई लेकिन संपर्क सड़क की नाले को छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें