23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी जमीन व सड़कों पर से नहीं हटा अतिक्रमण

सुप्रीम कोर्ट ने िदया था अतिक्रमण हटाने का आदेश अंचलों के अधिकारी बेपरवाह हाजीपुर : जिले के विभिन्न हिस्सों में सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश यहां वर्षों से धूल फांक रहा है. इससे सार्वजनिक हितों का भारी नुकसान हो रहा है. जिले के जंदाहा, महुआ, भगवानपुर और सदर अंचल क्षेत्र की […]

सुप्रीम कोर्ट ने िदया था अतिक्रमण हटाने का आदेश

अंचलों के अधिकारी बेपरवाह
हाजीपुर : जिले के विभिन्न हिस्सों में सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश यहां वर्षों से धूल फांक रहा है. इससे सार्वजनिक हितों का भारी नुकसान हो रहा है. जिले के जंदाहा, महुआ, भगवानपुर और सदर अंचल क्षेत्र की सरकारी जमीन एवं सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का सरकारी आदेश सरकार की फाइलों में ही बंद है. क्राइम चेक ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह की शिकायत पर सुनवाई करते हुए भूमि सुधार विभाग ने इन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था.
किसी अंचल ने नहीं किया आदेश पर अमल
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 24 जुलाई 2013 को सभी जिलों को निर्देश दिया था कि सामुदायिक उपयोग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करायें. विभाग ने स्पष्ट कहा था कि निहित स्वार्थों के चलते या दबंगों द्वारा जहां कहीं भी सार्वजनिक हित की जमीन पर कब्जा है, वहां के निवासियों के अधिकारों और सुविधाओं का हनन हो रहा है. विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन की भूमि सुधार शाखा ने संबंधित क्षेत्रों के भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं को चिन्हित भू-खंडों को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए थे. 23 नवंबर 2013 को जारी यह आदेश 20 जनवरी 2016 तक कई बार दुहराया जा चुका है. इसके बाद भी छह महीने बीते गये, लेकिन किसी भी अंचल में इन आदेशों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिले में अतिक्रमित बिहार गैरमजरूआ जमीन एवं सड़क की जमीन से अतिक्रमण हटा कर उन्हें सर्वसुलभ बनाने के ये आदेश आज तक फाइलों में दबे पड़े हैं.
इन जगहों पर है अतिक्रमण :
जंदाहा अंचल में
चकसोहावली गांव में ब्रह्मस्थान एवं पोखर की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा.
यदुनंदनपुर गांव में सड़क और गैरमजरूआ जमीन पर जबरदस्ती दखल कब्जा. इसी गांव में रैयती जमीन में जबरदस्ती सड़क बनाने का मामला.
महिपुरा गांव में गैरमजरूआ जमीन और सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा.
हाजीपुर अंचल में
कुतुबपुर कोठी गांव में गैरमजरूआ जमीन, ब्रह्मस्थान एवं सड़क का अतिक्रमण.
दिग्घी अदलपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण.
चंद्रालय, गुड़मिया एवं एकारा गांव में सार्वजनिक सड़क एवं सरकारी गैर मजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा.
-वाजितपुर गांव में गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा.
-महुआ अंचल के जलालपुर गंगटी गांव में अतिक्रमण और भगवानपुर अंचल के बोआरिया गांव में महादलितों को आवंटित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें