Advertisement
ईद के स्वागत में सज गयीं खुशबूदार सेवइयां
हाजीपुर : माह-ए रमजान के आखिरी वक्त में बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है. छह या सात जुलाई को ईद है. आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए हर दिन कहीं न कहीं इफ्तार पार्टी दी जा रही है. इफ्तार के लिए फल-मेवे की मांग बढ़ गई है. वहीं ईद की खरीदारी तेज हो गयी […]
हाजीपुर : माह-ए रमजान के आखिरी वक्त में बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है. छह या सात जुलाई को ईद है. आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए हर दिन कहीं न कहीं इफ्तार पार्टी दी जा रही है. इफ्तार के लिए फल-मेवे की मांग बढ़ गई है. वहीं ईद की खरीदारी तेज हो गयी है. शहर से लेकर गांव-कस्बाई इलाकों के हाट-बाजार चौक-चौराहों पर खुली दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. ईद पर जम कर हो रही खरीदारी के चलते शहर की दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं.
बाजार में फलों की कीमत बढ़ी : रमजान से पहले पपीता 30 से 40 रुपये किलो था जो अब 50 रुपये किलो हो गया. इसी तरह सेब 160 से 180, अंगूर 300, आम 50, अनार 120 सेवइ 80 से 240, पिन खजूर 80 से 600 रुपये किलो है. खासकर सेव व अंगूर की कीमतों में चार से पांच गुना वृद्धि हुई है. आसमान छू रही कीमतों के बाद भी मांग बरकरार है.
दुकानों पर बढ़ रही भीड़ : शहर के राजेंद्र चौक, गांधी चौक, गुदरी बाजार, स्टेशन चौक, जढुआ मोड़ पर सजी फलों की दुकानों पर सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ नजर आती है. फलों की बड़ी मंडी बन चुकी उमेश सिनेमा रोड में सीधे दिल्ली के आजादपुर मंडी से सेव व अन्य फल मंगाये जा रहे हैं. हर सुबह उमेश सिनेमा रोड में आधा दर्जन ट्रक माल लेकर पहुंचते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement