गांव की सरकार . प्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण िकया
Advertisement
पातेपुर में कालिंदी बनीं प्रमुख
गांव की सरकार . प्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण िकया पातेपुर : पातेपुर प्रखंड में प्रमुख-उपप्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में कालिंदी देवी निर्विरोध प्रखंड प्रमुख चुनी गयीं. वहीं उपप्रमुख के चुनाव में लौटरी के माध्यम से सुंदर पटेल उपप्रमुख पद के लिए निर्वाचित हुईं. प्रखंड सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुमताज आलम ने […]
पातेपुर : पातेपुर प्रखंड में प्रमुख-उपप्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में कालिंदी देवी निर्विरोध प्रखंड प्रमुख चुनी गयीं. वहीं उपप्रमुख के चुनाव में लौटरी के माध्यम से सुंदर पटेल उपप्रमुख पद के लिए निर्वाचित हुईं. प्रखंड सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुमताज आलम ने सबसे पहले 46 पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. प्रमुख पद के लिए मात्र डुमरा पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य कालिंदी देवी ने प्रमुख पद के लिए नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.
उनके विरुद्ध में और किसी अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं किया, जिसके बाद कालिंदी देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. वहीं उपप्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें मौदह चतुर की नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सुंदर पटेल एवं सुक्की पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कुमोद रंजन झा शामिल थे. चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद दोनों उम्मीदवारों को 21-21 मत प्राप्त हुए और 4 मत रद्द पाये गये. बराबर की स्थिति में लौटरी निकाली गयी जिसमें जिसमें सुंदर पटेल उपप्रमुख के लिए निर्वाचित हो गयी.
इस दौरान बीडीओ डॉ बीएन सिंह, पीओ पंकज कुमार के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पातेपुर, बलिगांव एवं तिसिऔता थाने की पुलिस पूरे चाक-चौबंद के साथ मौजूद थे. वहीं प्रमुख-उपप्रमुख के चुनाव का परिणाम जानने के लिए प्रखंड कार्यालय के बाहर सैंकड़ों लोग मौजूद थे. प्रखंड प्रमुख पद पर कालिंदी देवी एवं उपप्रमुख के पद पर सुंदर पटेल को निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जमकर खुशियों का इजहार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement