29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये नौ चिकित्सा पदाधिकारी

पल्स पोलियो अभियान में ढिलाई बरतने पर हुई कार्रवाई हाजीपुर : स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में लापरवाही को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है. जिले में पल्स पोलियो अभियान एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन में ढिलाई बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पद से हटा दिया गया है. मालूम हो कि बीते सोमवार […]

पल्स पोलियो अभियान में ढिलाई बरतने पर हुई कार्रवाई

हाजीपुर : स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में लापरवाही को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है. जिले में पल्स पोलियो अभियान एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन में ढिलाई बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पद से हटा दिया गया है.
मालूम हो कि बीते सोमवार को जिलाधिकारी रचना पाटील ने
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में संतोषपद्र रिपोर्ट नहीं पाये जाने पर नाराजगी जतायी थी. कार्य में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले जिले के नौ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद मुक्त कर दिये गये. इस खबर की चर्चा कर्मियों में खूब हो रही है.
अस्पतालों में बनाये गये नये प्रभारी
हटाये गये पदाधिकारियों के स्थान पर नये प्रभारी तैनात कर दिये गये हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि डॉ राजेश कुमार को महनार और डॉ कमल किशोर कुमार को राघोपुर पीएचसी का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. इसी तरह डॉ राज कुमारी लाल को भगवानपुर, डॉ काशीराम अग्रवाल को लालगंज, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह को पटेढ़ी बेलसर, डॉ प्रभात कुमार को पातेपुर, डॉ एसके सिंह को जंदाहा और डॉ राजेंद्र प्रसाद ठाकुर को चेहराकलां का प्रभारी बनाया गया है.
अनुमंडल अस्पताल, महुआ के कार्यकारी उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार को इस पद से मुक्त कर महुआ एवं सहदेई पीएचसी का प्रभारी बनाया गया है. महुआ अनुमंडल अस्पताल में डॉ अभय प्रसाद को वरीयता के आधार पर कार्यकारी उपाधीक्षक बनाया गया है.
डीएम के निर्देश पर सीएस ने की कार्रवाई
डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने यह कार्रवाई की. पद से हटाये गये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों में महनार पीएचसी के प्रभारी डॉ ज्ञानेश कुमार चौधरी, राघोपुर के डॉ सुनील केसरी, भगवानपुर के डॉ सरोज कुमार, सहदेई बुजुर्ग के डॉ अजीत कुमार तिवारी, पातेपुर के डॉ अनिरुद्ध सिंह, पटेढ़ी बेलसर के डॉ दिनेश कुमार, लालगंज के डॉ शशि भूषण प्रसाद, चेहराकलां की डॉ चंचल बाला एवं जंदाहा के डॉ नागेंद्र प्रसाद शामिल हैं. ये सभी अपने पीएचसी में चिकित्सक के रूप में कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें