11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोबर-रेंजर लीडर प्रशिक्षण के लिए चार चुने गये

हाजीपुर : भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित रोबर एवं रेंजर लीडर प्रशिक्षण के लिए जिले से चार शिक्षकों का चयन किया गया है. राज्य मुख्यालय द्वारा निर्धारित कोटे के अनुसार चयनित शिक्षक मधुपुर, पश्चिम बंगाल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. चयनित शिक्षकों में उच्च विद्यालय बेलवर घाट के स्काउट […]

हाजीपुर : भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित रोबर एवं रेंजर लीडर प्रशिक्षण के लिए जिले से चार शिक्षकों का चयन किया गया है. राज्य मुख्यालय द्वारा निर्धारित कोटे के अनुसार चयनित शिक्षक मधुपुर, पश्चिम बंगाल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.

चयनित शिक्षकों में उच्च विद्यालय बेलवर घाट के स्काउट शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह, जिला मुख्यालय के स्काउट लीडर राजा बाबू, मध्य विद्यालय मतैया की अन्नु कुमारी एवं मध्य विद्यालय मखुआ पटेढ़ी बेलसर की जागृति शामिल हैं. चयनित सभी शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह स्काउट गाइड के सभापति ने शुभकामनाएं दी हैं. जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि बिहार से आठ शिक्षकों का चयन किया गया है.

इनमें वैशाली चार शिक्षकों के साथ अव्वल है. प्रशिक्षण के बाद ये सभी शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, जिनकी उम्र 16 से 25 वर्ष होग, रोबर, रेंजर युनिट से जोड़ पायेंगे. यह पहला मौका है जब उक्त कोर्स में जिले के शिक्षक भाग ले रहे हैं. इसके अलावा कब, बुलबुल लीडर कोर्स के लिए जितेश कुमार, चंदन कुमार, सुबोध कुमार एवं विकास कुमार हजारीबाग में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें