हाजीपुर : भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित रोबर एवं रेंजर लीडर प्रशिक्षण के लिए जिले से चार शिक्षकों का चयन किया गया है. राज्य मुख्यालय द्वारा निर्धारित कोटे के अनुसार चयनित शिक्षक मधुपुर, पश्चिम बंगाल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.
चयनित शिक्षकों में उच्च विद्यालय बेलवर घाट के स्काउट शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह, जिला मुख्यालय के स्काउट लीडर राजा बाबू, मध्य विद्यालय मतैया की अन्नु कुमारी एवं मध्य विद्यालय मखुआ पटेढ़ी बेलसर की जागृति शामिल हैं. चयनित सभी शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह स्काउट गाइड के सभापति ने शुभकामनाएं दी हैं. जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि बिहार से आठ शिक्षकों का चयन किया गया है.