बिदुपुर : संत कबीर महंत रामदयाल दास महाविद्यालय, बिदुपुर के असृजित पद पर कार्यरत भूगोल प्रयोगशाला प्रभारी राजेश्वर राय के साक्षात्कार से भूचाल आ गया है. श्री राय के द्वारा एक टीवी चैनल को दिये गये साक्षात्कार से महाविद्यालय प्रबंधन एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया. महाविद्यालय कर्मियों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर इस मामले में प्राचार्य से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
वहीं, महाविद्यालय के प्राचार्य जगदीश प्रसाद सिंह ने महाविद्यालय के पत्रांक-64/16 के माध्यम से राजेश्वर राय को निलंबन करते हुए 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. साथ ही सेवा समाप्त करने के लिए विधि सम्मत कार्रवाई करने के संबंध में पत्र में लिखा है.