11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास पर भी ध्यान जरूरी

जमुनीलाल कॉलेज में कौशल विकास को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हाजीपुर : स्थानीय जमुनीलाल कॉलेज में कौशल विकास को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. दर्शन शास्त्र विभाग द्वारा विभाग के एसोसिएट प्रो डाॅ प्रीति कुमारी के संयोजकत्व में कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ तारकेश्वर पंडित ने की. कार्यक्रम में […]

जमुनीलाल कॉलेज में कौशल विकास को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

हाजीपुर : स्थानीय जमुनीलाल कॉलेज में कौशल विकास को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. दर्शन शास्त्र विभाग द्वारा विभाग के एसोसिएट प्रो डाॅ प्रीति कुमारी के संयोजकत्व में कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ तारकेश्वर पंडित ने की. कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया गया. वक्ताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये कौशल विकास कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा करते हुए सफल जीवन के लिए आवश्यक बताया. वक्ताओं ने कहा कि हमें अपने प्रति, अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना होगा, तभी छात्र भी जागरूक हो पायेंगे.
उनके शैक्षणिक रास्तों को सुगम बनाने में अर्थ का काफी महत्व है और इससे छात्र सुगमता से शिक्षा प्राप्त कर सकेेंगे और मंजिल तक पहुंच पायेंगे. कौशल विकास से ही हम सारी समस्याओं पर समाधान पा सकेंगे एवं उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकेंगे. प्राचार्य डॉ पंडित ने स्किल अवेयरनेस को आवश्यक बताते हुए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने की सलाह दी. मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें